Best Samsung Galaxy A 14 5G की भारत में लॉन्चिंग होने के बाद मार्केट में हुई पहली सेल

हाल ही में 18 जनवरी 2023 को सैमसंग गैलेक्सी 5G फोन भारत में लॉन्च हो चुका है इसके लॉन्चिंग के पहले इसके कुछ फीचर सामने आ चुके हैं. आइए आपको बताते हैं कि इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy A 14 5G : स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग ने अभी जल्दी में ही अपनी गैलेक्सी ए सीरीज की के तहत नए Samsung Galaxy A 14 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन को अब सैमसंग एक्सक्लूसिव, पार्टनर स्टोर , सैमसंग ऑनलाइन और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. Samsung Galaxy A 14 5G को ₹16,499 की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.

जानिए इस स्मार्टफोन की कीमत

दरअसल आपको बता दें कि Samsung Galaxy A 14 5G स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वैरीअंट में आता है. इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत ₹16499 है, जबकि इसकी 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज की कीमत 18999 रुपय है, और वही इसके 8GB रैम +128GB स्टोरेज की कीमत ₹20999 रखी गई है. इंट्रोडक्टरी ऑफर के साथ ही ग्राहक एसबीआई,आईडीएफसी और जेस्टमनी के जरिए खरीदने पर ₹2000 तक का कैश बैक भी पा सकते हैं.

Samsung Galaxy A 14 5G के कुछ स्मार्ट फीचर्स

Samsung Galaxy A 14 5G  ऐसा फ़ोन है जो बहुत ही दिलचस्प फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है . यह फोन एक प्रीमियम डिजाइन में मिलता है. इस फोन को 3 रंगों में पाया जा सकता है. डार्क रेड, ग्रीन और ब्लैक. इस फोन में 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है.Samsung Galaxy A 14 5G के साथ तीन रीयर कैमरा मिलते हैं, जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है. इसके साथ ही अन्य दो लेंस में एक डेफ्थ और एक मैक्रो लेंस शामिल है.
Samsung Galaxy A 14 5G  फोन में 16 जीबी (इनर रैम )भी शामिल है. Samsung Galaxy A 14 5G  फोन में 1330 प्रोसेसर दिया गया है. जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. गैलेक्सी A14 5G के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. Samsung Galaxy A 14 5G  में 5000 एमएएच की बैटरी है जिसके साथ पावर सेविंग फैसिलिटी भी दी गई है.

Samsung Galaxy A 14 5G को आप इस वेबसाइट से भी खरीद सकते है – flipkart

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, 60 हजार के ऊपर Sensex, 18000 के पास Nifty

TFOI Web Team

Share
Published by
TFOI Web Team