Dark Web Hacking से होते है Hacking जैसे गैरकानूनी काम

Updated: 29/07/2023 at 12:58 PM
Dark Web Hacking

Dark Web Hacking  डार्क वेब एक ऐसी जगह है जहां हैकिंग जैसे काम होते हैं। वेब हैक में गैरकानूनी काम भी होते हैं।

मुंबई: कोविड महामारी के बाद इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत ही तेजी से हो रहा है। लॉकडाउन के वजह से कई ऑफिस के काम वर्क फ्रॉम होम किया गया था जिसमें इंटरनेट का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा था और स्कूल, कॉलेज भी ऑनलाइन हो गया इंटरनेट की बहुत बडी दुनिया है जहां हम पहुंच नही पाते उसे हैकिंग कहते हैं।

हैकिंग एक ऐसी जगह है जहां आपके सब डाटा हैक किए जाते हैं। इस हैकिंग के कारण आम लोग और जिसे ये इंटरनेट के बारे में पता नहीं उन्हें आसानी से ठगा जाता है। हम जो वेब का इस्तेमाल करते है, उसे सर्फेस वेब कहा जाता है। सर्फेस वेब और डार्क वेब बहुत अलग है। डार्क वेब में एक अलग और स्पेशल फॉर्मेशन की जरूरत हैं। माना जाता है कि दुनिया भर के सब गलत काम की प्लानिंग डार्क वेब मे होटी है। पत्रकार को सरकार  कॉपरेटिव के अंदर के घोटालो  की जानकारी डार्क वेब से मिलती है। इसका इस्तेमाल साइबरक्राइम भी करते है।

Dark Web Hacking 
Dark Web Hacking


फैशन डिजाइनिंग में करियर और पूरी जानकारी

Dark Web Hacking के प्रकार:

साधारण काम के लिए जिस ब्राउजर का इस्तेमाल किया जाता है उसे सर्फेस वेब ( surface web) कहा जाता है। डार्क वेब ( Dark Web Hacking) का इस्तेमाल हैकिंग और गैर कानूनी कामों के लिए  किया जाता है । सर्फेस वेब पर होने वाला काम पूरे इंटरनेट का महज 4 हिस्सा काम होता है, जबकी 96 महज काम डीप वेब पर होते हैं। डीप वेब पर सभी काम गैर कानूनी नहीं होते हैं। जानकर हैरानी होगी कि डीप वेब एक छोटा सा हिस्सा है लेकिन साइबर क्रिमिनल बहुत बड़ा अड्डा हैं। इसी बड़े हिस्से को ही डार्क वेब कहा जाता है। इस डार्क वेब में सभी चीज़ें शामिल है जैसे की ऑनलाइन ड्रग्स की सेलिंग, पोर्नोग्राफी, हैकिंग और सभी प्रकार के गैरकानूनी चीजें जो की हमारे नियमों के खिलाफ है।वहीँ ऐसे डार्क वेबसाइट्स और डार्क वेब को विजिट करना भी गैरकानूनी होता है।

Dark Web Hacking
Dark Web Hacking
First Published on: 29/07/2023 at 1:00 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में जानकारी सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India