Dark Web Hacking डार्क वेब एक ऐसी जगह है जहां हैकिंग जैसे काम होते हैं। वेब हैक में गैरकानूनी काम भी होते हैं।
मुंबई: कोविड महामारी के बाद इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत ही तेजी से हो रहा है। लॉकडाउन के वजह से कई ऑफिस के काम वर्क फ्रॉम होम किया गया था जिसमें इंटरनेट का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा था और स्कूल, कॉलेज भी ऑनलाइन हो गया इंटरनेट की बहुत बडी दुनिया है जहां हम पहुंच नही पाते उसे हैकिंग कहते हैं।
हैकिंग एक ऐसी जगह है जहां आपके सब डाटा हैक किए जाते हैं। इस हैकिंग के कारण आम लोग और जिसे ये इंटरनेट के बारे में पता नहीं उन्हें आसानी से ठगा जाता है। हम जो वेब का इस्तेमाल करते है, उसे सर्फेस वेब कहा जाता है। सर्फेस वेब और डार्क वेब बहुत अलग है। डार्क वेब में एक अलग और स्पेशल फॉर्मेशन की जरूरत हैं। माना जाता है कि दुनिया भर के सब गलत काम की प्लानिंग डार्क वेब मे होटी है। पत्रकार को सरकार कॉपरेटिव के अंदर के घोटालो की जानकारी डार्क वेब से मिलती है। इसका इस्तेमाल साइबरक्राइम भी करते है।