Ghibli style की फोटो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है

Updated: 29/03/2025 at 2:11 PM
Ghibli style
Ghibli style : टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली: पॉपुलर चेटबॉट ने एक अनोखा फिचर लॉन्च किया है जिसे देखते ही लोग इसके दीवाने हो गए है।पिछले कुछ समय से X par स्क्रॉल करना इंस्टाग्राम से भी ज्यादा अच्छा और मजेदार लगता है। यह फिचर इस समय इंटरनेट का सबसे ट्रेंड बना हुआ है । यह फोटो जनरेशन टूल है। क्योंकि एलन मास्क में अपने प्लेटफ्रॉम पर चेटबॉट ग्रोक में शामिल है। यह नया फिचर studio Ghibli जैसे फोटो बनाने का है । चैटजीपीटी इस फिचर के मुताबिक यूजर्स अपनी मनपसंद फोटो या किसी फिल्म की फोटो या किसी पॉपुलर मीम को studio Ghibli जैसी फोटो को शामिल कर सकता है। आइए आपको बताते है की फोटो कैसे बना सकते है Ghibli फोटो और स्टूडियो Ghibli क्या है।

ChatGPT का उपयोग के लोग बना सकते हैं Ghibli इमेज
चैटजीपीटी का इस नए फिचर का उपयोग केवल वे लोग कर सकते है जिसके पास ChatGPT plus है। जी GPT -4 में काम करता है। और Dell – E के माध्यम से ऐसी फोटो बना सकता है। अर्थात अगर कोई नया यूजर्स इस AI इमेज जनरेटर को युज करना चाहता है। तो इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए हर महीने $20(1,712) रूपये का भुगतान करना होगा।चैट जीपीएटी में studio Ghibli जैसी फोटो बनाने के लिए आप ‘can you true this into a Ghibli style photo ?’,’show me in studio Ghibli style ‘,’how would Ghibli sketch my feature ?, जैसे प्रॉमट का उपयोग कर सकते है।

Ghibli style
Ghibli style


यह भी पढ़े : CTET परीक्षा का तिथि 2025

क्या है Ghibli art ?

Studio Ghibli एक जापानी एनिमेशन स्टूडियो है। यह 1985 में हयाओ मियाजकी, इसाओ ताकाहाका और तोशिओ सुजुकी ने घिबली एनिमेशन स्टूडियो की स्थापना की थी। Ghibli art भावनात्मक रूप से तैयार की गई है। इस स्टोरी लाइन को हाथो से बनाए है। इसे एनिमेशन कैरेक्टर भी कहा जाता है।

स्टूडियो Ghibli स्टाइल की इमेज मुफ्त में कैसे बनाएं?

अगर आप ऐसे व्यक्ति है जो सिर्फ कुछ AI जनरेटेड इमेज को पाने के लिए $20 रूपये खर्च नही करना चाहते है। तो आप सही जगह पर है। चैट जीपीटी के आलावा ऐसे कई टूल है। जहां आप फ्री मै ऐसा कर सकते है। फ्री Ghibli इमेज बनाने के लिए सबसे पहला टूल है Mid journey जहां आप अच्छे से रिजल्टस पाने के लिए studio Ghibli inspired , Hayao Miyazak और अन्य जैसे सटीक कीबोर्ड इस्तेमाल कर सकते है। जिससे आप की इमेज Ghibli स्टाइल की बन जाएगी।
इसके अलावा Leonardo. AI भी Ghibli इमेज बनाने के लिए बहुत ही अच्छा उपाय है। क्योंकि यहां आप को फ्री मै क्रेडिट के साथ साथ सुपर डिटेल AI इमेज और वीडियो बनाने का मौका मिलता है। आप वेब एप का उपयोग करके इससे अच्छा Ghibli स्टूडियो का इमेज बना सकते है । बस आप ये सुनिश्चित करे की आपके द्वारा दिए गए संकेत prompts बिल्कुल सटीक हो जब आप को सही रिजल्ट मिल जाए , तब आप इमेज बना सकते है।
First Published on: 28/03/2025 at 6:27 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में जानकारी सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India