जानकारी

Hanuman Jayanti 2025: संकट हरेंगे हनुमान, जानें क्या करें हनुमान जयंती के दिन, पुजा करने का शुभ मुहूर्त

Hanuman Jayanti 2025: सनातन धर्म में यह चैत्र माह का विशेष महत्व है। चैत्र माह में आने वाली हनुमान जयंती का भक्त बेसब्री से इंतजार कर रहे है। क्योंकि इस माह में हनुमान जन्मोत्सव का त्योहार मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जी का अवतरण हुआ था। इसी वजह के कारण चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जन्मउत्सव के रूप में मनाया जाता है।
इस दिन हनुमान जी का पूजा अर्चना करने का विधान है । साथ ही हनुमान जी के प्रिय चीजों का भोग लगाया जाता है। भक्त हनुमान जी का चालीसा का पाठ करते है जिससे हनुमान जी खुश होते है। जीवन में खुशहाली आती है। हनुमान जी को सिंदूर बहुत ही प्रिय है। हनुमान जयंती को हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें। और माथे पर तिलक लगाएं । इससे आपके जीवन सभी दुख दर्द दूर हों जाएंगे।
दूसरी वस्तु की बात करे तो हनुमाम जी को चोला । मान्यता के अनुसार हनुमान जी को लाल रंग का चोला अर्पित करना चाहिए और यह बहुत ही शुभ माना है। हनुमान जयंती के दिन चोला चढ़ाने से हनुमान जी अति प्रसन्न होते है। इसके कारण भक्त के संकट दूर हो जाते है। हनुमान जयंती के दिन पूजा के दौरान पवनपुत्र को गुलाब का फूल अर्पित करना चाहिए। हनुमान जी को गुलाब के फूलो की माला बनाके अर्पित करें। इससे हनुमान जी खुश होते है। आप चाहें तो लाल रंग का भी फूल चढ़ा सकते है। हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी के कंधो पर थोड़ा थोड़ा इत्र छिड़क देना चाहिए। मान्यता के अनुसार ऐसा करने से जो भी परेशानियां रहती है। हनुमान जी कृपया से दूर हो जाएगी। इसके अलावा हनुमान जी की पूजा में मीठे पान बहुत ही खास महत्वपूर्ण है। हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को मीठे पान अवश्य चढ़ाए। इससे हनुमान जी की आप पर अपार कृपा बरसती है। और जीवन में खुशहाली आती है।
मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु के साथ साथ तुलसी का पत्ता हनुमान जी को भी बहुत प्रसन्न है। अगर कोई व्यक्ति हनुमान जी को तुलसी और मंजरी की माला अर्पित करता है तो कोई उस व्यक्ति का बाल भी बांका नही कर सकता है।

यह भी पढ़े –When America imposed a 26% discount

हनुमान जन्मोत्सव 2025 डेट और शुभ मुहूर्त-

वैदिक पंचाग के मुताबिक चैत्र की पूर्णिमा तिथि की शुरूआत 12 अप्रैल को सुबह 3 बजकर 21 मिनट पर हो रही है। और समापन अगले दिन 13 अप्रैल सुबह 5 बजकर 51मिनट पर होगा। ऐसे में हनुमान जयंती 12 अप्रैल को मनाया जाएगा।

Hanuman will remove all troubles, know what to do on Hanuman Jayanti, auspicious time to worship

हनुमान जी का पौराणिक कथा-

धार्मिक मान्यता के अनुसार चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जी अवतरण हुआ था। तो इसीलिए इस दिन जन्म लेने की वजह से उनका चैत्र पूर्णिमा पर जन्म उत्सव मनाया जाता है। वहीं कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर हनुमान जयंती त्योहार मनाया जाता है। इस हनुमान जयंती को विजय रूप में मनाया जाता है।
पौराणिक कथा के अनुसार , बचपन में हनुमान जी भूख लगी थी। तो वह सूर्य देवता को फल समझ कर खाने के लिए दौड़ पड़े थे। हनुमान जी ने सूर्य देवता को खाने का प्रयास किया। जिसकी वजह से पृथ्वी पर अंधेरा छाने लगा था। इस बात की खबर इंद्रदेव को पता चला तो वह प्रभु को रोकने के लिए अपने ब्रज का प्रहार कर दिए थे। जिसके कारण हनुमान जी घायल हो गए थे।
इस दृश्य को देखकर पवनदेव क्रोधित हो गए थे । फिर उन्होंने ब्रह्मांड की प्राण वायु रोक दिए थे। जिसके कारण पृथ्वी लोक पर हहाकार मच गया था। ऐसे में फिर ब्रह्माजी ने पवनदेव करने का प्रयास किया और हनुमान जी को जीवनदान दिया । इसीलिए चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती मनाया जाता है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर हनुमान जी को माता सीता ने अमर होने का वरदान दिया । इसीलिए कार्तिक माह में हनुमान जयंती मनाया जाता है ।

हनुमान जयंती के दिन ये 10 सरल उपाय जरूर करें-

1 हनुमान जी को सिंदूर बहुत ही प्रसन्न है । उनकी पूजा के पहले हनुमान जी को सिंदूर का लेप लगा के हनुमान जी को अर्पित करना चाहिए। इससे सकारात्मक ऊर्जा आती है।
2 अगर आप के घर में पैसे को लेकर परेशानी है तो आप हनुमान जयंती के दिन 11पीपल के पत्ते को तोड़ कर उस पर राम लिख कर हनुमान जी को अर्पित करें
3 व्यापार में वृद्धि के लिए आप हनुमान जन्मोंत्सव पर सिंदूरी रंग का लंगोट चढ़ाए।
4 हनुमान जयंती के दिन मंदिर जाए , और उन्हे केसरी रंग का चोला चढ़ाएं और बूंदी लड्डू का भोग लगाएं सिर पर अपने 8 बार नारियल घुमा के उनके चरणों में अर्पित करें।
5 हनुमान जी को खुश करना है तो आप उन्हें गुलाब के फूल की माला चढ़ाए । आप के जीवन का बूरा समय चल रहा होगा तो कट जाएगा।
6 अगर आप हनुमान जयंती के दिन आप मंदिर में लाल चोला चढ़ाते है , तो आप का खास लाभ होगा।
7 हनुमान जन्मोंत्सव के दिन मंदिर जाकर उनका कोई सरल मंत्र का पाठ करें। मंदिर में जाकर हनुमान जी के सामने सरसों का तेल का दिया जलाना चाहिए। और उस में लौंग डालें । इस उपाय से सारी परेशानियां दूर हो जाती है।
8 हनुमान जयंती के दिन पांच देशी घी के रोटी बना के भोग लगाने से दुश्मनों से मुक्ति मिलती है।
9 हनुमान जी को मीठे पान का बीड़ा चढ़ाना चाहिए । इसमें सभी मुलायम चीजे जैस की नारियल, बादाम, कतरी डलवाएं। और हनुमान जी को अर्पित करें।
10 इस दिन विशेष रूप से हनुमान जी को चोला चढ़ाएं और मूर्ति को छूने से सकारात्मक ऊर्जा मिलता है।

TFOI Web Team