Jio Partner Central: आज के समय में शायद ही कोई फोन यूजर होगा जो Jio के बारे में नहीं जानता होगा. Jio भारत की सबसे बड़ी कंपनी है और यह सबसे पहले कंपनी है जिसने सस्ते नेट पैक जैसी सुविधा प्रदान की. जिसने ग्राहकों को ना सिर्फ अच्छे रिचार्ज प्लान दिए बल्की बेहतरीन इंटरनेट सेवा भी प्रदान की और साथ-साथ अच्छी कॉलिंग दी. आज के समय में हर एक व्यक्ति को जीवन गुजारने के लिए पैसे की आवश्यकता होती है और बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी की वजह से बोहोत लोगों के पास पैसे कमाने के साधन नहीं है. इसी को ध्यान में रखते हुए Jio ने पैसे कमाने का एक नया और आसान तारिका लाया है.
अगर आप भी इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में आसानी से घर बैठे पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है आप Jio Partner Central से जुड़कर और Jio Post Lite के द्वारा अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
Jio Partner Central क्या है?
Jio ने अपने Customer को पैसे कमाने के लिए एक अलग मॉडल तैयार किया है, इसे Jio ने Jio Partner Central का नाम दिया है. यहां पर Jio द्वारा एक ऐसा Platform तैयार किया गया है जहां रिचार्ज करने पर आप साकुछ कमीशन प्राप्त कर सकते हैं. जिसके लिए आपको Jio की तरफ से कमीशन दिया जाएगा यह एक कमीशन बेस प्रक्रिया है.
अगर आप 1 दिन में कई लोगों का रिचार्ज करते हैं तो आप इसके ज़रिए अच्छी खासी आमदनी कमा सकते हैं, क्योंकि यह Platform आपको हजारों रुपए कमाने का मौका देता है. अगर आप भी बेरोजगार हैं और आप काम की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा platform है आप यहां पर सिर्फ रिचार्ज ही नहीं बल्कि आप डिस्ट्रीब्यूटर या रिटेलर भी बन सकते हैं.
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत पाए पक्का घर
Jio Partner Central में login करने के लिए दस्तावेज (documents)
1. मोबाइल नंबर
2. आधार कार्ड
3. पैन कार्ड
4. ईमेल आईडी
Jio Partner Central में Registration कैसे करें?
jio Partner Central यानी jio pos lite में रजिस्ट्रेशन करने के लिए कोई शुल्क नहीं है, आप बिलकुल Free में ही रजिस्ट्रेशन कर सकते है. Jio Pos Lite यानी Jio Partner Central में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन से Play store या App Store में जाकर Jio Pos Lite App को install करना है.
• अब आपको लॉग इन या रजिस्ट्रेशन आप्शन पर क्लिक करना है , अगर आप नए है तो रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
•https://rjsarkariyojana.com/jio-partner-central-kaise-bane/ लिंक पर क्लिक करें.
• अब यहाँ आपको जरुरी इनफार्मेशन जैसे नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ़ बिर्थ, मोबाइल नंबर आदि जानकारी को सही से प्रोसेस करना है.
• अब आपको यहां पर आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि दस्तावेज(Documents) को अपलोड करना हैं.
• अब आप एप्लीकेशन को सबमिट कर दीजिये.
• इसके बाद टीम आपकी एप्लीकेशन को verify करेगी और 7-8 दिनों में आपकी आईडी activate हो जाएगी.
• फिर आपको मोबाइल नंबर से सीधा अपनी आईडी को login करना हैं और अब आप Jio Partner Agent बन चुके हैं. अब आप अपनी कमाई करना शुरू कर सकते हैं.
Jio Partner Central Distributor क्या है?
Jio Partner Central Distributor एक Online Platform है जिसे relaince Jio ने अपने यूजर्स के साथ सहयोग और विपणी नेटवर्क को प्रबंधित करने के लिए बनाया है. Distributor Jio के उत्पादों और सेवाओं के वितरण को सुनिश्चित करने में मदद करता है और इसके यूजर्स तक Jio के नए उत्पादों और सेवाओं की जानकारी पहुँचाने में सहायक होता है. Distributor को इस प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से अपने वितरण और बिक्री प्रक्रिया को उसी रुप से चलाने, अपने क्षेत्र में नए बाजार को तैयार करने, और विभिन्न सेवाएं प्रदान करने की सुविधा होती है.
इसके अलावा आप, Jio Partner Central Distributor के माध्यम से स्कीमें, नई योजनाएं, और प्रोमोशनल ऑफर्स भी प्राप्त कर सकते हैं. जिससे आपका व्यापार और बढ़ सकता है. Distributor को platform के माध्यम से उत्पादों की बिक्री के रिपोर्ट्स(रिपोर्ट्स), बिलिंग(Billing), और वितरण के साथ-साथ अपने क्षेत्र के विभिन्न डीलर्स और रिटेलर्स को भी प्रबंधित करने का अधिकार होता है. इससे उन्हें अपने वितरण नेटवर्क को मजबूत करने और अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंचने में मदद मिलती है.
Jio Partner Central के फायदे क्या है?
Jio Partner Central यहां पर हम आपको जिओ पार्टनर सेंट्रल के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में बताने वाले हैं जिसके द्वारा आप Jio Partner Central या Jio Post Lite app पर आसानी से पैसे कमा सकते हैं और यह फायदे आपको सेंट्रल के द्वारा होने वाले हैं.
• Jio Post Lite app को आप स्वयं से install कर सकते हैं.
• जितनी आपको जरूरत हो उतना बैलेंस आप Jio Post Lite में ऐड कर सकते हैं.
• Jio Partner Central में प्रत्येक रिचार्ज करने पर आपको अच्छा कमीशन मिलता है.
• Jio Partner Central में आप खुद का भी मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं.
• पैसा लोड करने के लिए भी आपको किसी दूसरे व्यक्ति के पास जाने की कोई आवश्यकता नहीं है.
• इसका कमिशन अपको तत्काल आपके आईडी में मिल जाता है.
• कोई भी व्यक्ति Jio Partner Central को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकता है.
• Jio Partner Central में आप रीचार्ज के साथ डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर बनने का काम भी कर सकते हैं.
• Jio Partner Central में आप सिम एक्टिवेशन का काम कर सकते हैं.
Faq.
Q. क्या Jio Partner Central में सिर्फ रिचार्ज करने के काम है. जी नहीं, इसमें आप रीचार्ज के साथ-साथ डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर का काम भी कर सकतें है.
Q. Jio Partner Central में रीचार्ज पर कमीशन मिलता है. हां, जब आप रिचार्ज करते हैं तब आपको Jio Partner Central की तरफ़ से कुछ कमीशन आपके Id मे तुरन्त आता है.
Q. Jio Partner Central में रजिस्ट्रेशन के लिए कौन से दस्तावेज (Document) लगते है? इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए आपको मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पैनकार्ड, ईमेल आईडी की जरुरत पड़ेगी.