Train Ticket बुकिंग करने से पहले,जानिए ये नई खबर

Updated: 20/01/2023 at 10:59 AM
images-16-1
Indian Railway:अगर आप हालही में किसी ट्रिप पर जाने की सोच रहे हैं,या आपको ट्रेन की टिकटे बुक करनी है. तो जानिए इसे जुड़ी बड़ी जानकारी के बारे में.भारतीय रेल से एक बड़ी खबर सामने आई है.भारतीय रेल विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. दरसल मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रेलवे के मुताबिक खबर मिली है की ऑनलाइन डाटाबेस के कुछ काम के कारण कुछ सेवाएं कुछ समय के लिए रोक दी गई है. भारतीय रेलवे के द्वारा जानकारी मिली है की पीआरएस सेवाएं(PRS Services) 21 जनवरी 2023 की रात्रि 11:45 बजे से भोर के 3:15 बजे तक दिल्ली पीआरएस सेवाएं बंद रहेंगी. इस सेवा स्थगित होने के कारण भारतीय रेल के अलग-अलग विभागों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा,जिसके चलते आम जनता पर भी असर पड़ेगा . दरअसल इस सेवा के बाधित होने से रेलवे आरक्षण निरस्तीकरण, चार्टिइंग, 139 सेवाएं ,काउंटर सेवाएं, इंटरनेट बुकिंग सहित ईडीआर सेवाएं करीब 3:30 घंटे तक स्थगित रहेंगी. बता दें कि रेलवे अपने पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम में समय-समय पर बदलाव करती है. इससे पैसेंजर को काफी सहूलियत मिल जाती है. इधर राजपुर-भटिंडा जंक्शन पर चिंतनवालानाभा स्टेशन पर नॉन-इंटरलींकींग का काम चालू है,जिस वजह से कई ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है,कई ट्रेनों को डायवर्जन रूट दिए गए हैं और साथ ही कैंसिल भी किया गया है.आपकी जानकारी के लिए कैंसिल ट्रेनों के लिस्ट नीचे दी गई है.

कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट:

• 04548 बठिंडा-अंबाला कैंट एक्सप्रेस स्पैशल 25.01.23 से 28.01.23 तक रद्द रहेगी. • 14510 बठिंडा-अंबाला कैंट एक्सप्रेस 25.01.23 से 28.01.23 तक रद्द रहेगी. • 04531 अंबाला कैंट दूरी एक्सप्रेस स्पेशल 25.01.2023 से 28.01.2023 तक रद्द रहेगी. • 04547 अंबाला कैंट भटिंडा एक्सप्रेस स्पेशल 25.01.2023 से 28.01.2023 रद्द रहेगी • 14525/14526 अंबाला कैंट श्रीनगर/ अंबाला कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस 25.01.2023 से 28.01.2023 तक रद्द रहेगी. • 14735 , 25 जनवरी 2023 से 28 जनवरी 2023 तक चलने वाली श्री गंगानगर-अंबाला कैंट एक्सप्रेस को बठिंडा में ही समाप्त किया जाएगा. • 14736 अंबाला कैंट- श्री गंगानगर एक्सप्रेस 26.01.2023 से 29.01.2023 तक बठिंडा से चलेगी. यह बठिंडा-अंबाला कैंट के बीच आंशिक रुप से रद्द रहेगी.

रीशेड्यूलड ट्रेनों की लिस्ट:

11058 अमृतसर-छत्रपती शिवजी महाराज टर्मिनस दादर एक्सप्रेस 25 जनवरी से 28 जनवरी 2023 के समय में परिवार्तन कर अमृतसर से 8:50 बजे के जगह 11:10 बजे प्रस्थान करेगी. 14507 दिल्ली-बठिंडा एक्सप्रेस जिसियो 20 जनवरी 2023 को 30 मिनट तक लेट किया जाएगा. 14888/14887 बाड़मेर- ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस 24.01.2023 से 27.01.2023 तक नाभा के स्टॉपेज को छोड़ देगी. एसे ही और अन्य गाड़ियों को रीशेड्यूल और डाईवर्ट कर दिया गया है.
First Published on: 20/01/2023 at 10:59 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में जानकारी सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India