अपनी मेंहनत और लगन चलते Mba Chai Wala के नाम से फेमस हुए ‘ 25 साल के इन नौजवान ने अपनी काबिलियत के दम लोगो को ये बताया की कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता बस इंसान की सोच बड़ी होनी चाहिए आज हम बात कर रहे है MBA की तैयारी करने घर से निकले Praful Billor की जिन्हें पता नहीं था कि यही MBA शब्द एक दिन उन्हें दुनियाभर में मशहूर बना देगा। इंदौर (indore) से अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंचे प्रफुल्ल का सपना IIM में एडमिशन पाना और शानदार पैकेज पर जॉब हासिल करना था, लेकिन जब MBA में सफलता नहीं मिला तो प्रफुल्ल ने चाय का ठेला लगाने का सोचा और नाम रखा ‘MBA चायवाला’..जो आज यंगस्टर्स के बीच ब्रांड बन चुके है.
एक ऐसे चायवाले के बारे में जिसने अपनी काबिलियत के दम पर दुनियां को ये बताया की कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता, बस इंसान की सोच बड़ी होनी चाहिए। हम बात कर रहे है, MBA Chai Wala Franchise Business के संस्थापक Prafull Billore की, जो अपने फेमस नाम MBA Chaiwala के नाम से आज हर जगह लोकप्रिय है। MBA चायवाला यानि प्रफुल्ल आज हर नौजवान के लिए प्रेरणा बन रहे है। जो अपने लाइफ में बहुत कुछ करना चाहते है, पर उनके हौसले प्रफुल्ल जितने बुलंद नहीं।
भारत में कई ऐसे चाय कैफ़े है। जो Franchise Business Model पर चल रहे है और एक ऐसा ही Tea Cafe, MBA Chaiwala जो लाभार्थियों के लिए एक आकर्षक व्यवसाय करने का अवसर प्रदान करता है, इस बिज़नेस से जो भी लोग जुड़े हुए है वो पहले ही बहुत प्रॉफिट कमा रहे है चाय का बिज़नेस भारत में बहुत ही फैला हुआ बिज़नेस है जो लगातार बढ़ता चला का रहा है।
किसान परिवार के Praful Billor IIM अहमदाबाद से MBA करना चाहते थे, लेकिन जब सक्सेस हाथ नहीं लगी तो दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों की ओर अपना रुख करना चाहा लेकिन काफी दिनों तक अहमदाबाद में बिताने के वजह से वहां की आवोहवा प्रफुल्ल को काफी पसंद आई। भारत के अन्य बड़े शहरो से बढ़िया अहमदाबाद ही लगने लगा।
जिस कारण अहमदाबाद शहर इतना पसंद आया कि वो वहीं बसने की सोचने लगे। अब रहने के लिए पैसे चाहिए और पैसे के लिए कुछ न कुछ तो करना ही पड़ेगा, यही सोचकर प्रफुल्ल ने अहमदाबाद में मैकडॉनल्ड में नौकरी कर ली। यहां प्रफुल्ल को 37 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से पैसे मिलते थे और वह दिन में करीब 12 घंटे काम करते थे।
कुछ बड़ा करने की सोच को लेकर सीरियस Praful Billor को नौकरी करते हुए एहसास हुआ कि वह जिंदगी भर मैकडॉनल्ड की नौकरी तो नहीं कर सकते, इसलिए उन्होंने अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की सोची। लेकिन बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे, प्रफुल्ल के पास नहीं थे। ऐसे में प्रफुल्ल ने ऐसा बिजनेस करने के बारे में सोचा जिसमें पूंजी भी कम लगे और आसानी से भी हो जाए।
बस यहीं से चाय का काम शुरू करने का आइडिया उनके दिमाग में आया। काम की शुरुआत के लिए प्रफुल्ल ने अपने पिता से झूठ बोलकर पढ़ाई के नाम पैसे लिए इन्हीं पैसों से प्रफुल्ल ने चाय का ठेला लगाना शुरू किया और बाद में अपने दुकान का नाम रखा Mba Chai Wala
पहले दिन प्रफुल्ल बिल्लौरे की एक भी चाय नहीं बिकी तो उन्होंने सोचा कि अगर कोई मेरे पास चाय पीने नहीं आ रहा तो क्यों ना मैं खुद उसके पास जाकर अपनी चाय ऑफर करूं। प्रफुल्ल वेल एजुकेटेड हैं, अच्छी इग्लिश बोलते हैं, उनकी यह तरकीब काम आई और सब बोलते कि चाय वाला भी अंग्रेजी बोलता है, और चाय की दुकान चल निकली। दूसरे दिन 6 चाय बेची पर चाय 30 रुपए के हिसाब से 150 रुपए कमाए।
प्रफुल्ल सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक जॉब करते थे और शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक अपने चाय का स्टॉल लगाते थे। काम अच्छा चलने लगा 600 कभी 4000 कभी 5000 तक सेल होने लगे और उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी और अपना पूरा फोकस अपने चाय पर किया।
चाय का काम अच्छा चलने लगा नेटवर्क अच्छे बन गए तो प्रफुल्ल ने सोचा क्यों ना अब दुकान का कोई एक अच्छा सा नाम रख लें, जिससे और अच्छी मार्केटिंग हो। लगभग 400 नाम सेलेक्ट करने के बाद एक नाम फाइनल किया, जो था ‘मिस्टर बिल्लोरे अहमदाबाद’ जिसका शॉर्ट नाम ‘MBA चाय वाला’ पड़ा। शुरुआत में लोग उन पर खूब हंसते, मजाक बनाते लेकिन धीरे-धीरे लोगों को प्रफुल्ल का आइडिया पसंद आने लगा।
Mba Chai Wala धीरे-धीरे फेमस हो गया। अब लोकल इवेंट, म्यूजिकल नाइट, बुक एक्सचेंज प्रोग्राम, वुमन एम्पावरमेंट, सोशल कॉज, ब्लड डोनेशन जैसी हर जगह ‘MBA चाय वाला’ दिखाई देता। प्रफुल्ल ने वेलेंटाइन के दिन ‘सिंगल के लिए मुफ्त चाय’ दी, जो वायरल हो गई और वहां से उनको और भी ज्यादा पॉपुलेरिटी मिली। अब उन्हें और भी बड़े ऑर्डर मिलने लगे।
आज Mba Chai Wala नेशनल और इंटरनेशनल इवेंट करते हैं। प्रफुल्ल ने 300 स्क्वायर फीट में अपना कैफे खोला और पूरे भारत में फ्रेंचाइजी दी। एक वक्त जिन MBA संस्थानों में जाकर पढ़ाई करना प्रफुल्ल बिल्लोरे का सपना था। आज वही संस्थान प्रफुल्ल को अपने यहां बतौर मैनेजमेंट गुरू लेक्चर देने के लिए बुलाते हैं। महज 25 साल की उम्र में उनका नेटवर्थ सालाना 3 से 4 करोड़ का है। आज देश के 22 शहरों में और लंदन में भी ‘Mba Chai Walaके नाम से उसके आउटलेट हैं। बाकी के देशों में भी फ्रेंचाइजी पर बात चल रही है।
प्रफुल्ल ने अपने चाय बेचने के बिजनेस को सिर्फ ₹8000 के इन्वेस्टमेंट में चालू किया था और यह पैसे इन्होंने अपने परिवार से झूठ बोल कर लिए थे। उन्होंने अपने परिवार से कहा था कि वह कोई कोर्स करना चाहते हैं। इस प्रकार इनके परिवार ने इन्हें कुछ रुपए दिए थे, जिसमें से कुछ रुपए इन्वेस्टमेंट करके इन्होंने चाय की लारी चालू की और देखते ही देखते यह सफलता की ऊंचाइयों को छूती चली गई। वर्तमान में प्रफुल्ल की सालाना इनकम 1-2 करोड रुपए के आसपास तक पहुंच चुकी है। इस प्रकार ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनकी महीने की कमाई यूट्यूब चैनल के मोनेटाइज हो जाने के कारण इनकी कमाई यूट्यूब पर आने वाली एडवर्टाइजमेंट के द्वारा भी होती है, साथ ही यह Mba Chai Wala की फ्रेंचाइजी भी देते हैं, जिसके जरिए भी इनकी कमाई होती है, साथ ही इनके साथ जुड़कर के अन्य लोगों को भी कमाई करने का मौका मिलता है।
जो व्यक्ति Praful Billor के एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, उन्हें इसकी फ्रेंचाइजी लेने के लिए ₹3,00,000 से लेकर के ₹4,00,000 तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है और चाय की दुकान खोलने के लिए उन्हें 100 स्क्वायर फीट की जगह की आवश्यकता पड़ सकती है। इसके अलावा अन्य आवश्यक लाइसेंस भी उन्हें लेने होंगे।
Praful Billor वैसे तो एक साधारण व्यक्ति हैं लेकिन उनकी उपलब्धियों ने उन्हें असाधारण बना दिया हैं इसलिए आज उनका जीवन एक प्रेरणास्त्रोत बन चूका हैं और इसलिए बॉलीवुड ने इन पर मूवी बनाने का अहम् फैसला लिया हैं जिसकी कहानी इनके जीवन से प्रेरित होगी और यह धर्मा प्रोडक्शन के अंतर्गत बनेगी . अब तक की जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा प्रफुल्ल बिल्लोरे का किरदार निभाएंगे . मूवी कब बनकर रिलीज होगी इसकी जानकारी दे दी जाएगी
बता दें कि प्रफुल्ल का इंस्टाग्राम पर अकाउंट भी है। इसलिए अगर आप उनके साथ कोई डील करना चाहते हैं या फिर बातचीत करना चाहते हैं, तो आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैसेज कर सकते हैं। इसके अलावा नीचे हम आपको उनका कांटेक्ट नंबर और ईमेल आईडी भी दे रहे हैं, जिसके जरिए आप उनके साथ कांटेक्ट कर सकते हैं।
फोन नंबर – 877 056 55 69
ईमेल – info@mbachaiwala.com