mba ka full form | एमबीए का फुल फॉर्म।

Updated: 30/09/2022 at 12:51 PM
THE-FACE-OF-INDIA
Anamika singh – The Face of India

mba ka full form

mba कितना लाभदायक है।

mba ka full form – एमबीए को मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कहा जाता है यह दो साल की डिग्री प्रोग्राम है। हम इसे बीबीए, बीसीए और आदि के बाद इस कोर्स को कर सकते है। और यह कोर्स सभी लोगो के लिए जरूरी है क्युकी हम अगर अपना मास्टर्स नहीं कंप्लीट करेंगे तो हमे अच्छी नौकरी और अच्छा पैसा नही मिलेगा। जब बात हमारे बैंक जॉब की या फिर और कोई ऑफिस जॉब की आए तो एमबीए की डिग्री पहले ही हाथ में होनी जरूरी है। एमबीए की बात आए तो जिन्होंने अपना डिग्री कंप्लीट कर लिया हो और जो लास्ट इयर में है वे एमबीए में प्रवेश कर सकते है। और जब एमबीए डिग्री प्रवेश की बात आती है तो विदेशी विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए कम से कम तीन से पांच साल तक का नॉलेज होना जरूरी होता है।

mba ka full form | एमबीए का फुल फॉर्म।

अंग्रेजी में (Mba) एमबीए के फुल फॉर्म को “Master of Business Administration” (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) कहते है। और इसके के तरह प्रकार के एमबीए कोर्स होते हैं जैसे ऑनलाइन एमबीए, पार्ट टाइम एमबीए , डिस्टेंस एमबीए और आखिर में एग्जीक्यूटिव एमबीए। इसके अलावा एमबीए की डिग्री में मानव संसाधन प्रबंधन (Human Resource Management), सेल्स मैनेजमेंट (Sales management), मार्केटिंग (Marketing),आईटी मैनेजमेंट (IT Management) , बिज़नेस एनालिटिक्स (Business Analytics), और भी कई विशेषज्ञता प्रदान करती है। 

mba ka full formएमबीए की फीस कितनी हो सकती हैं।

बता दे कि जो भी अपने ग्रेजुएशन के बाद मास्टर्स करना चाहता है। तो उसे यह जानने का बिल्कुल हक है की फीस क्या होगी , क्युकी कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने डिग्री के कई सालो तक मास्टर्स नहीं किए कुछ न कुछ प्रोब्लम की वजह से इसलिए जो अब करना चाहते है उन्हे फीस की जानकारी हो जरूरी है। बता दे की भारत में पास के एमबीए कॉलेज और सरकारी एमबीए कॉलेजों की तुलना में फीस ज्यादा लेते हैं। अगर हम mba करने के लिए अच्छा कॉलेज चाहते है जिसमे मेस, लायब्रेरी और बाकी कॉलेज के एक्टिविटीज हो तो ऐसी कॉलेज की फीस अधिक होगी आम कॉलेज से। जिनके पास अच्छा पैसा हो वो अच्छे से अच्छे कॉलेज में एमबीए कर सकता है। देखे तो SPJIMR , IIM , MDI गुड़गांव जैसे शीर्ष एमबीए कॉलेजों के लिए एमबीए कोर्स की फीस लगभग 20 लाख रुपये से 25 लाख रुपये तक पूरे कोर्स के लिए हो सकती है। और भारत के सरकारी कॉलेज में अगर में एमबीए का देखे तो वहा लगभग 50,000 रुपये से 4 लाख रुपये की जितने फीस लेते हैं।

यह भी पढ़े –upsc ka full from | UPSC फुल फॉर्म क्या है ।

एमबीए क्यों चुनना चाहिए?

हम सब जानते है की डिग्री पूरी करने के बाद कुछ आगे का सोचते है करने के लिए जिससे हम कुछ सीखे भी और वो आगे तक चलता भी रहे तो इसी तरह अगर हम एमबीए लेते है तो हमारा मोटिव यही रहता है की बिजनेस करना है और सफ़लता प्राप्त करनी है। इसलिए हम mba को चुनते है और एमबीए एक माने जाने वाली डिग्री है जिसे देख के लगता है की हां हम भी कुछ है और हम भी कुछ कर सकते है। एमबीए के लिए कॉलेज IIM बैंगलोर, MDI गुड़गांव, IIM अहमदाबाद और FMS दिल्ली जैसे टियर -1 एमबीए कॉलेज भारत लगभग 20 लाख रुपये प्रति वर्ष है। कॉर्पोरेट और दूसरी एमबीए की नौकरि के लिए बहुत बड़ी वैकेंसी है। भारत में एमबीए की डिग्री हासिल करना रोजगार के ढेर सारे अवसरों का यह प्रवेश द्वार है।

एमबीए कोर्स के लिए वांछित योग्यता।

भारत में बहुत से एमबीए कॉलेजों में eligilibity criteria अलग-अलग होते हैं। और यहां हमारी बात इस चीज पर निर्भर करती है कि कोनसा व्यक्ति किस प्रकार का एमबीए कोर्स करना चाहता है। बता दे की यहां पर सभी प्रकार के eligilibity crieteria बताई जाएंगी जैसे जो लोगmba करना चाहते है उन्हे अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट करनी होनी चाहिए, चाहे वो किसी भी स्ट्रीम में क्यों नहीं हो। उनका तीन साल का ग्रेजुएशन पूरा करना चाहिए। इनमे से देखे तो कुछ लोकप्रिय डिग्री प्रोग्राम है जिसे बीटेक,बीए, बीएससी , बीकॉम और बीबीए हैं। जो लोग एमबीए करना है , उनका डिग्री में कम से कम 50 प्रतिशत होना जरूरी है। ताकि एमबीए के एडमिशन में कोई परेशानी न हो। अगर iim में करना चाहते है तो उसमे हमे कम से कम 60 प्रतिशत प्रवेश के लिए चाहिए। और 12 के बोर्ड में 60 प्रतिशत मार्क्स होना जरूरी है।

एमबीए (MBA) के लिए क्या स्किल्स जरूरी होती है।

एमबीए की डिग्री अगर हमारी पूरी हो जाता है तो हम अपने जान पहचान के लोगो से बात करके कंपनियों में जॉब कर सकते है। हमे अगर जिंदगी में सफ़ल होना है तो हमे उम्मीदवार में नेतृत्व के लिए आवश्यक कौशल और सभी तरह के गुण होने चाहिए। हमारे अंदर यह स्किल्स होना चाहिए। जैसे प्रबंधकीय कौशल (Managerial skills):mba में हमे कई तरहों का सामना करना होगा और बहुत से चीजों का भी देख बाल करना होगा जैसे अगर हमे असाइनमेंट मिला उसको देखना फिर बाकी और जिम्मेदारियों को संभालना थी सब हमारे अंदर कौशल होना चाहिए। दूसरा है शिक्षण कौशल (Learning Skills): इसमें हम बताएंगे की एमबीए एक डिग्री प्रोग्राम है। और इसमें सभी छात्रों को लेटेस्ट व्यावसायिक विकास के साथ अपडेट रहना जरूरी है। तीसरा है , संचार कौशल (Communication skills): इसमें हम देखेंगे की स्पष्ट रूप से और आत्मविश्वास से बात करने में सक्षम होने के अलावा, उम्मीदवारों को अपने कर्तव्य और प्रभावी ढंग से सभी नियमों और विनियमों को अच्छी तरह समझना क्युकी इसी की ही इसमें आवश्यकता होती है। Decision making skills में हम किसी चीज को लेकर अपना डिसीजन किस तरह सामने रखते है । और जो एमबीए में सफल है उनको अपने डिसीजन में सक्षम होना चाइए जो कंपनी और उसके शेयरधारकों में सबसे अच्छा हो और जो हित में हों

एमबीए का एडमिशन प्रॉसेस।

mba में प्रवेश करना है हमे तो भारत में बिजनेस स्कूलों में प्रवेश के लिए हमे परीक्षा के आधार पर प्रदान किया जाता है। देखा जाए तो इनमें से कई स्कूल है जो अपनी खुद की प्रवेश परीक्षा आयोजित करना पसंद करती हैं। और अच्छे मार्क्स के आधार पर प्रवेश देते हैं। वही कई पास के विश्वविद्यालय में एमबीए प्रवेश प्रक्रिया के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।
First Published on: 30/09/2022 at 12:51 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में जानकारी सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India