जानकारी

Meesho सेलर कैसे बने? Meesho पर अपना सामान कैसे बेचे

Meesho: भारत का नंबर वन Reselling प्लेटफ़ॉर्म है यहां पर लाखों लोग ऑनलाइन खरीददारी करते हैं और अपने प्रोडक्ट्स बेचते हैं. पर लोग जो भी प्रोडक्ट खरीदते हैं वह किसी ना किसी सप्लायर के होते हैं. अगर आप भी कोई प्रोडक्ट Meesho पर ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो आप भी Meesho सेलर बन सकते हैं. Meesho सेलर वह होता है जो Meesho पर अपना सामान ऑनलाइन बेचता है. जिससे कि Meesho के कस्टमर उसके प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं. Meesho सेलर बनकर आप अपने प्रोडक्ट की बिक्री को Meesho पर बेच के कई गुना बढ़ा सकते हैं. कोई भी व्यक्ति जिसके पास कुछ प्रोडक्ट है वह Meesho सेलर बन सकता है और अपने प्रोडक्ट को Meesho पर बेच सकता है.

सबसे बड़ा फायदा Meesho सेलर बनने का यह है कि Meesho आपके प्रोडक्ट बेचने पर आपसे कुछ भी कमीशन नहीं लेता है जिससे आपको अधिक प्रॉफिट मिलता है. 

Jio Caller tune फ्री में कैसे लगाएं

मीशो सेलर क्या है?

मीशो सेलर की अगर बात करें तो यह एक ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म है जो लोगों को उनके ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने में मदद करता है.मीशो सेलर आपको अपने खुद के ऑनलाइन स्टोर को चलाने और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों को बेचने का एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करता है. मीशो सेलर बनकर घर बैठे विभिन्न उत्पादों को आप बेच सकते हैं और अपना खुद का व्यापार शुरू कर सकते हैं. मीशो सेलर को आप सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर अपने उत्पादों को प्रमोट करने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं. 

इसके माध्यम से आप अपने सामने को विभिन्न ग्राहकों को पहुंचा सकते हैं और अधिक बिक्री कर सकते हैं. मीशो आपको अपने बिजनेस को सहारा देने के लिए विभिन्न उपकरण और सुविधाएं प्रदान करता है.

आप अपने मीशो स्टोर के माध्यम से आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त कर सकते हैं और अन्य विपणी बनाने के लिए लाभकारी योजनाएं भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा, यह आपको संबंधित बिजनेस ट्रेंड्स और उपयोगी सुझाव भी प्रदान कर सकता है ताकि आप बाजार में पूर्वाग्रह बना सकें. Meesho सेलर एक सामूहिक विपणी प्लेटफ़ॉर्म है जिससे आप व्यापारिक समृद्धि की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं.

मीशो सेलर बनने के फायदे

• मीशो आपसे आपके प्रोडक्ट को बेचने का जीरो कमीशन लेता है, आपको अपने प्रोडक्ट अपलोड करने से लेकर प्रोडक्ट के डिलीवरी तक कोई कमीशन नहीं देता पड़ता है.

• मीशो पर आर्डर आने पर ये आपके प्रोडक्ट की डिलीवरी खुद ही करता है.

• आपका ऑर्डर डिलीवर होने के 7 दिनों के बाद ही आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दिया जाता है.

• Meesho के द्वारा अपने प्रोडक्ट को आप भारत के हर शहर में पहुंचा सकते हैं.

• जो भी ई-कॉमर्स कंपनियां हैं वह अपने सेलर से कुछ एक्स्ट्रा चार्ज जरुर लेती हैं पर Meesho पर आप सेलर बनते हैं तो आपको यहां कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ता है.

Meesho सेलर बनने के लिए जरुरी दस्तावेज

Meesho सेलर बनने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना जरुरी है तभी जाकर आप Meesho सेलर बन सकते हैं और अपने प्रोडक्ट को Meesho पर बेचने के लिस्ट कर सकते हैं.

  1. GST नंबर
  2. मोबाइल नंबर
  3. ईमेल एड्रेस
  4. बैंक अकाउंट

मीशो सैलर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें.

मीशो सेलर बनने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं जो कि इस प्रकार के हैं:-

• सबसे पहले आप मीशो एप की अधिकारिक वेबसाइट Supplier.meesho.com पर जाएं.

• उसके बाद वहां पर एक ऑप्शन आएगा ‘Start Selling’ यहां क्लिक कर दें.

• आपके क्लिक करते ही आपको ‘Welcome to Meesho’ का एक नया पेज खुलेगा यहां आप अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई कर ले.

• उसके बाद आपको अपना ईमेल आईडी डालकर क्रिएट अकाउंट का ऑप्शन दबाना है.

• यहां आपको एक GST IN का ऑप्शन मिलेगा वहा आपको अपना नंबर डालकर वेरीफाई करना है, फिर कंटिन्यू बटन दबाकर सबमिट कर दें.

• अब आपको Pickup Location के सेक्शन में जाकर डिटेल्स भरनी पड़ेगी जैसे कि अपना एड्रेस और जीएसटी का विकल्प चुनकर एड्रेस फिर करते हैं.

• इसके बाद आपको अपने बैंक के डिटेल देने होंगे जैसे कि IFSC कोर्ट और अकाउंट नंबर इत्यादि.

• यहां आपको सप्लाई डिटेल में जाकर बिजनेस की सारी जानकारी भरनी पड़ेगी उसके बाद I,Agree पे क्लिक करके आपको सबमिट करना पड़ेगा.

• सारे स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपके स्क्रीन में Congratulations और Start Selling Now का एक मैसेज आएगा इसका मतलब है कि आप मीशो ऐप पर अपना अकाउंट बना चुके हैं.

• अब आप आसानी से Dashboard में जाकर अपना कोई भी प्रोडक्ट बेच पाएंगे.

Faq

• मीशो सेलर क्या है?

Meesho सेलर एक ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म है जो लोगों को उनके ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने में मदद करता है.

• मीशो सेलर बनने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या है?

Meesho सेलर बनने के लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज़ होने चाहिए GST नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, बैंक अकाउंट.

• क्या Meesho, मीशो सेलर से कमीशन लेता है?

जी नहीं, Meesho अपने सेलर से कोई कमीशन नहीं लेता.

Anjali Singh