Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana : महाराष्ट्र सरकार ने बजट में महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता योजना का घोषणा किया। शुक्रवार को महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का बजट पेश किया। इसके तहत उन्होंने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana का ऐलान किया। इस योजना के द्वारा 21 से 60 वर्ष की सभी महिलाओं को प्रत्येक महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे।
महाराष्ट्र सरकार की इस योजना के तहत मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार की लाडली बहना योजना से प्रेरित है। बजट पेश करते हुए अजित पवार ने बोला कि हम Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की घोषणा कर रहे हैं। इसके अंतर्गत सभी महिलाओं को प्रत्येक महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे। जुलाई 2024 से यह योजना शुरु की जायेगी
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने में 1500 रुपये जमा होंगे।
21 से 60 वर्ष की महिलाए इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगी जिनके परिवार की संयुक्त वार्षिक इनकम 2.50 लाख रुपये से अधिक न हो, तभी लाभार्थी इस स्कीम का लाभ ले सकेंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत पाए पक्का घर
इसके साथ ही अजित पवार ने बताया कि राज्य में कपास और सोयाबीन की फसलों के लिए किसानों को पांच हजार रुपये प्रति हेक्टेयर का बोनस मिलेगा। 1 जुलाई 2024 के बाद दूध उत्पाद किसानों को पांच रुपये प्रति लीटर बोनस सरकार द्वारा दिया जाएगा। अजीत पवार ने बताया कि सरकार ने जानवरों के हमलों से होने वाली मौतों में आर्थिक मदद में भी बढ़ोतरी की है, अब 20 लाख के जगह 25 लाख रुपये मिलेंगे।’
महाराष्ट्र सरकार ने शुभमंगल विवाह योजना की रकम बढ़ोतरी किया है। इस योजना में महिलाओं को दस हजार रुपये दिए जाते थे। अब इस स्कीम के तहत पचीस हजार रुपये दिए जायेंगे। इसके साथ ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी में आने वाली लड़कियों की फीस को भी माफ किया जायेगा इसके साथ ही सरकार ने मुंबई में डीजल पर टैक्स 24% से घटाकर 21% और पेट्रोल पर 26% से घटाकर 25% कर दिया है।
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को इस योजना में आवेदन करना होगा। और आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजो की जरूरत होगी। जो की पात्र आवेदनकर्ता महिला लाभार्थी के पास होना अनिवार्य है. जरूरी दस्तावेज कुछ इस प्रकार है –
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के लाभ | Benefits of Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana in Hindi
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना, महाराष्ट्र राज्य में निवास करने वाली सभी महिलाओं के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगी जिसके द्वारा लाभार्थी महिलाएं कई प्रकार के लाभ प्राप्त कर सकेंगी, इस योजना के तहत मिलने वाले सभी लाभ –
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना को महाराष्ट्र राज्य के वित्त मंत्री अजित पवार जी के द्वारा शुरू किया गया है।
इस योजना के माध्यम से राज्य की सभी महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
इसके अलावा लाभार्थी महिलाओं को हर साल तीन एलपीजी गैस सिलेंडर भी निशुल्क प्रदान किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में डायरेक्ट भेजी जाएगी।
इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि का उपयोग करके महिलाएं अपनी आर्थिक जरूरत को पूरा कर पाएंगी।
इसके साथ ही राज्य में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु कॉलेज में एडमिशन लेने वाली बालिकाओं की फीस माफ की जाएगी।
Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana के माध्यम से राज्य की ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी में आने वाली तकरीबन 2 लाख बालिकाओं को मिलेगा।
अब राज्य में निवास करने वाले गरीब परिवार की बालिकाएं बिना किसी परेशानी के उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी।
जिससे राज्य की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और वह आत्मनिर्भर और सशक्त बनेगी।
कैसे लाभार्थी आवेदन करके ये योजना के लिए-
महाराष्ट्र राज्य की लाभार्थी महिलाएं जो इस योजना से जुड़ना चाहते हैं उन्हें थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि यह योजना जुलाई 2024 को लागू की जाएगी।
वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा कि वार्षिक योजना 2024-25 में योजना व्यय के तहत 1.92 लाख करोड़ रुपये का व्यय सरकार द्वारा जारी की गईं है. इसमें अनुसूचित जाति योजना के लिए तहत 15,893 करोड़ रुपये तथा आदिवासी विकास उप-योजना के लिए अंतर्गत 15,360 करोड़ रुपये का परिव्यय को भी जोड़ा गया है.
अजीत पवार ने विधानसभा को बताया कि 2024-25 में कुल व्यय के लिए 6,12,293 करोड़ रुपये का का प्रस्ताव किया गया है. राजस्व प्राप्तियां 4,99,463 करोड़ रुपये, राजस्व व्यय 5,19,514 करोड़ रुपये और अनुमानित राजस्व घाटा 20,051 करोड़ रुपये प्रस्तावित है.
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार राज्य के राजकोषीय और राजस्व घाटे को राजकोषीय उत्तरदायित्व और राजकोषीय प्रबंधन अधिनियम द्वारा निर्धारित सीमा के भीतर रखने में सफल रही है. 2024-25 के लिए राजकोषीय घाटा 1,10,355 करोड़ रुपये था.
संशोधित अनुमान के मुताबिक 2023-24 के लिए राज्य का कर राजस्व 3,26,397 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कर राजस्व का बजट अनुमान 3,43,040 करोड़ रुपये आवंटित किया है।
Faq
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना को किसके राज्य के सरकार ने शुरू किया है?
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना को महाराष्ट्र राज्य में एकनाथ शिंदे सरकार द्वारा शुरू किया गया है।
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना का लाभ किसे मिलेगा?
इस योजना के तहत राजी गरीब एवं आर्थिक परिवार की गरीब महिलाओं को प्रत्येक माह 1500 रुपये की आर्थिक सहायता राशि सरकार द्वारा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना का लाभ किन महिलाओं को मिलेगा?
इस योजना का लाभ राज्य की उन गरीब निराश्रित महिला जिनकी आयु 21 वर्ष है 60 वर्ष के अंदर और पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है।
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना में आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी?
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया को जुलाई में आरंभ किया जाएगा।