जानकारी

मुंबई एयरपोर्ट बंद रहेंगी 8 मई को 6 घंटे के लिए आइए जानते है इसकी वजह

मुंबई : मुंबई एयरपोर्ट के लोगों के लिए मौसम से पहले जरूरी है मरम्मत कार्य करने के लिए 8 मई को 6 घंटे के लिए विमानों को पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया है। मुम्बई एयरपोर्ट प्रवता के मुताबिक 8 मई को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक दिनों रनवे बंद रहेगा। इस दौरान रनवे ड्रेजेट सिस्टम को लगभग 5000 लाइट की जांच और मरम्मत की जाएगी। बारिश में विमानों को संचालन को सुरक्षित बनाने के एक काम किया जा रहा है। यात्रियों के सुविधा के लिए एयरलाइंस को छह महीने पहले ही बता दिया गया है। एयरपोर्ट का मरम्मत का काम पुरा होते ही उसी दिन शाम को हवाई यातायात फिर से समान्य रूप से चलने लगेगा।

यह भी पढ़े – AI को लेकर महाराष्ट्र की राजनीतिक में उबाल !

एयरपोर्ट के अथॉरिटी ने क्या कहा

MIAL के मुताबिक दोनों रेलवे 9/27 (मुख्य रनवे) और दुसरा 14/32 (दूसरा रनवे ) सुबह 11से शाम 5 बजे तक एयरपोर्ट बंद रहेगा। यह मौसम के पहले एयरपोर्ट की जांच किया जाता है। एयरपोर्ट के अथॉरिटी ने कहा की हम लोग छह महीने पहले ही NOTAM (Notice to Airmen ) बता दिया जाता है। इसीलिए की यात्री अपनी फ्लाइट्स का समय बदल सके। और यात्री अपनी यात्रा की योजना पहले से ही बना सकें।

TFOI Web Team