Mumbai Plastic ban News : मुंबई हाईकौर्ट द्वारा जुलाई 2018 में यह आदेश दिया गया था की, महाराष्ट्र शासन ने संपूर्ण राज्य में प्लास्टिक को पूरी तरीके से बैन कर रही है. जिसके बाद यह नियम लागू किया गया था, की कोई भी आम नागरिक या बड़ी कंपनियां प्लास्टिक यूज़ करते हुए पाई जाती है, तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी. साथ ही, उन्हें भारी जुर्माना भरना होगा. महाराष्ट्र शासन द्वारा इतनी ठोस कदम उठाने के बावजूद प्लास्टिक बैग को राज्य में इस्तेमाल किया जा रहा है. जो की कानुनी तौर पर अपराध है.दरसल यह आपराध आम नागरिक कम बल्कि सरकारी अफसरों, और अधिकारीयों द्वारा ज्यादा किया जा रहा है. किन्तु यह आपराध अफसरों द्वारा घुसखोरी के चक्कर में किया जा रहा है. जिसके कारण मुंबई में प्लास्टिक बैन के खिलाफ अभियान भी चलाया गया था. जिसके तहत बृहन्मुंबई नगर निगम ने जून 2018 से जनवरी 2022 के बीच 2 लाख किलोग्राम प्रतिबंधित सामग्री को जब्त किया गया है. साथ ही कई बड़े दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों से 5.36 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला गया है.
लाखो का जुर्माना भरने के बावजूद अधिकारीयों समेत, आम नागरिक और बड़ी कंपनीयों पर कोई असर नही पड़ा है. ना ही प्रसाशन इस बने कानुन पर अमल कर पा रही है. प्लास्टिक बैन के 5 साल बाद भी आज बाजारों में प्लास्टिक को बेधडक इस्तमाल किया जा रहा है. व्यापारी प्लास्टिक अफसरों और अधिकारीयों को घुस देकर लगातार खरीद रहे हैं, और बाजारों में इसका इस्तमाल कर कर रहे हैं. यह जानते हुए की प्लास्टिक ना सिर्फ पर्यावरण बल्कि सेहत के लिये भी बहुत हानिकारक है. सरकारी अफसर और अधिकारी तो आम जनता की जान लेने पर तुले हुए ही हैं, साथ ही शासन भी इस पर कोई करवाई नहीं कर है.