Nimbu Ke Totke : बुरी नजरों से बचना हो तो करें नींबू का यें उपाय

Nimbu Ke Totke : नींबू में ऐसे चमत्कारी गुण होते है जिसे करने से आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा आज हम आपको जिन टोटके (Nimbu Ke Totke ) के बारे में बताने जा रहे है। वो १००% सही है इन तरीकों को अपनाकर आप अपनी लाइफ को बेहतरीन बना सकते है दोस्तो नींबू में ऐसी शक्तियाँ मौजूद है जो आपके सारी समस्याओं के हल निकाल सकती है नींबू को तंत्र मंत्र के लोग भी अपनी सामग्री में शामिल करते है क्यों की वो जानते है कि नीबू सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करता है लेकिन इसके गलत परिणाम भी नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है। इसके लिए सावधान रहना है दोस्तो हर व्यक्ति धनवान बनना चाहता है ताकि वो दुनिया की सारी खुशिया पा सके  इसके लिए शनिवार के दिन बाजार से एक नींबू लेकर आए और उस पर काले पेन से लिखे सारी बलाए भाग जाए उसे किसी जगह पे संभाल के रखे  फिर दूसरे दिन यानी रविवार के दिन किसी चौराहे पे रख आए ऐसा ५ शनिवार लगातार करे  फिर आप देखेंगे कि धीरे धीरे आपके तरक्की के द्वार खुल जाएंगे |

Nimbu Ke Totke

TOTKA NEWS- माँ लक्ष्मी की ऐसे करें पूजा घर में होगी धन की वर्षा !

Nimbu Ke Totke नींबू के चमत्कारी गुण

अगर आपको किसी की नजर लगी है तो एक हरा नींबू अपने पास सिरहाने रख के सो जाओ फिर उस नींबू को को एकांत जगह पर फेक आए ऐसा करने से आपको नजर दोष से छुटकारा मिल जाएगा ‌३ आपके घर में कोई भी व्यक्ति बीमार हो या लंबे समय से बीमार चल रहा है और ठीक नहीं हो रहा तो एक नींबू में सुई डालकर मरीज के ऊपर से सात बार घुमाइए फिर उसे किसी चौराहे पे फेक आए अगर कोई व्यक्ति उसके ऊपर से जाता है तो वो बीमारी उस व्यक्ति को भी लग जाती है ।

किस्मत चमकाना होतो नींबू पे लिखें ३०७

नंबर ‌४ किस्मत चमकाए ३०७ नो अगर आप गरीबी से झुझ रहे हो या किस्मत या किस्मत चमकाना है तो एक नींबू में काले स्याही से ३०७ नो लिख कर कही दूर जंगल में पेड़ पर बांध आए और ३से ४ बार ये उपाय करें आपकी किस्मत चमक जाएगी ५ काम में लगेगा मन और किस्मत भी खूब चमकेगी दोस्तो काम तो हम खूब करना चाहते है लेकिन काम में मन नहीं लगता ।ये नेगेटिव ऊर्जा से भी होता। इससे आप का मन काम में नहीं लगता  इसके लिए दोस्तो आपको एक नींबू लेकर अपने घर के सारे सदस्यों के सर से उतार कर ४रास्ते पर फेक आओ  उपाय किसी बुज़ुर्ग को ही करना है और याद रखे टोटका करने के बाद पीछे मूड कर ना देखे |

TFOI Web Team