Updated: 22/06/2023 at 5:32 PM
Vedanta Share Price – माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd.) अल्युमीनियम क्षेत्र की कंपनी है। कंपनी का कुल मूल्यांकन (मार्केट वैल्यू) ₹1,21,273 करोड़ है। कंपनी के एक शेयर की कीमत बीएसई बाजार में आज ₹319.85 है और एनएसई बाजार में आज ₹319.75 है। कंपनी की स्थापना वर्ष 1965 में की गई थी।
Vedanta Share Price NSE के बारें में जानकारी:
वेदांता लिमिटेड कंपनी द्वारा प्रदान की गई रिपोर्ट के अनुसार अंतिम वर्ष की कुल आय 38,728 करोड़ रुपये रही तथा कुल बिक्री 35,858 करोड़ रुपये रही । कंपनी का शुद्ध लाभ -6,732 करोड़ रुपये रहा। वेदांत लिमिटेड ने चालू वर्ष में 518 करोड़ रुपये टैक्स का भुगतान किया है |
वेदांता एनएसई -1.99% ने शुक्रवार को 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के लिए अपने शुद्ध लाभ में 42% साल-दर-साल (YoY) की गिरावट के साथ 3092 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की। कंपनी ने 5,354 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही।दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 33,691 करोड़ रुपये रहा, जबकि दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में यह 33,697 करोड़ रुपये था।दिसंबर तिमाही के लिए इसका EBITDA 24% के EBITDA मार्जिन के साथ 7,100 करोड़ रुपये रहा। कर के बाद समेकित लाभ 15% क्यूओक्यू बढ़कर 3,092 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने 12.5 रुपये प्रति शेयर के चौथे अंतरिम लाभांश की भी घोषणा की।कंपनी ने उच्च अयस्क उत्पादन, बेहतर खनन धातु ग्रेड और परिचालन दक्षता के साथ 5% साल-दर-साल 761kt पर अब तक का सबसे अधिक 9 मिलियन खनन धातु उत्पादन हासिल किया; 3QFY23 उत्पादन खनन धातु ग्रेड के अनुरूप 1% तिमाही दर तिमाही कम हुआ।145 केबीओईपीडी का औसत दैनिक सकल संचालित उत्पादन, रवा में अन्वेषण सफलता से लाभ और कैम्बे में इन्फिल वेल ड्रिलिंग अभियान से लाभ के कारण तिमाही दर तिमाही 3% की वृद्धि हुई, प्राकृतिक गिरावट से आंशिक रूप से ऑफसेट।कर्नाटक का बिक्री योग्य अयस्क उत्पादन तिमाही दर तिमाही 32% बढ़कर 1.4 मिलियन टन हो गया, जबकि ब्लास्ट फर्नेस में रखरखाव गतिविधियों के कारण 306 किलो टन का बिक्री योग्य उत्पादन तिमाही दर तिमाही 6% कम है। साथ ही, अयस्क का उत्पादन 88% QoQ बढ़कर 64 kt हो गया क्योंकि 2QFY23 के रूप में 88% QoQ से 64 kt भारी मानसून से प्रभावित था।वेदांता ने यह भी कहा कि उसके बोर्ड ने वेदांता जिंक इंटरनेशनल (VZI) व्यवसाय को हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) को 2,981 मिलियन अमेरिकी डॉलर के नकद विचार के लिए बेचने की मंजूरी दी, जिसमें कुछ मील के पत्थर से जुड़े आस्थगित विचार के रूप में $562 मिलियन शामिल हैं।“यह एक जीत-जीत लेनदेन है और वेदांता लिमिटेड और HZL दोनों शेयरधारकों के लिए महत्वपूर्ण मूल्य अनलॉक करेगा। 1,150 मिलियन टन अयस्क और 60+ मिलियन टन धातु के संयुक्त आर एंड आर के साथ, HZL में सबसे बड़ा वैश्विक जिंक प्लेयर बनने की क्षमता होगी.यह भी देखें – PNB Share Price के बारें मे पूरी जानकारी
Vedanta Share ने कितने Returns दिये हैं
अगर वेदांता शेयर के रिटर्न्स कि बात करें तो इसनें 2021 में यानी पिछले एक साल में सिर्फ 182.88% रिटर्न दिये हैं। पिछले 5 साल कि बात करें तो इसने लगभग 43.25% का रिटर्न्स दिये हैं। आजतक के रिटर्न्स कि बात करें तो लगभग 9142% तक का रिटर्न्स दिया हैं।Vedanta Share Price होल्डिंग्स:अगर Vedanta Share Price होल्डिंग्स कि बात करें तो इस कंपनी के Pramotors के पास 65.18%, FII के पास 8.69%, DII के पास 11.92%, Public के पास 13.88% और म्युचूअल फंड के पास 3.38% होल्डिंग्स मौजुद हैं।जाने Vedanta के Peer Companys के बारे मेंअगर इस शेयर के Peer कंपनीयों कि बात करें तो इसमें Hind Zinc, Gravity India, Starlite Power और Hind Copper यह हैं।Vedanta Future Share Price Target के बारे में जानकारी
Vedanta Share Price Target 2023 में कितना होगा?
Vedanta के बिज़नस की बात किया जाए तो कंपनी हर तरह की Commodity सेगमेंट जैसे Zinc, Silver, Copper, Aluminium, Iron, Oil & Gas, Power और भी बहुत सारे प्राकृतिक संसाधन की खोज, उत्पादन और बिक्री बिज़नस में कंपनी जुड़ा हुआ हैं। अपने Diversify सभी Commodity बिज़नस सेगमेंट में देखे तो कंपनी भारत के साथ साथ पूरी दुनिभर में Vedanta को एक लीडिंग कंपनी के रूप में देखा जाता हैं। सबसे कम लागत में अपने सभी तरह की प्रोडक्ट को प्रोडक्शन करने में कामियाब होने के चलते बहुत ही आसानी के साथ दुनियाभर की मार्किट में एक मजबूत पकड़ बनाने में कामियाब होते नजर आ रहा हैं।पिछले कुछ समय में देखे तो कंपनी धीरे धीरे अपने बिज़नस को Diversify करने पर काफी ज्यादा फोकस दिखाते हुवे नजर आ रहा हैं. कंपनी धीरे धीरे Commodity बिज़नस सेगमेंट के साथ साथ पावर जनरेशन, स्टील मैन्युफैक्चरिंग, पोर्ट ऑपरेशन जैसे बिज़नस सेगमेंट में भी कंपनी धीरे धीरे अपना पकड़ बढ़ाने की पूरी कोशिश में लगी हुई है, जिससे आनेवाले समय में बिज़नस में अच्छी ग्रोथ की पूरी संभावना नजर आ रही हैं।आनेवाले दिनों में जैसे जैसे कंपनी का बिज़नस Diversify होते जाएंगे Vedanta Share Price Target 2023 में देखे तो बहुत ही अच्छी ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट 370 रूपया देखने की पूरी उम्मीद हैं। इस टारगेट को हित होते ही आपको जल्दी दूसरा टारगेट 390 रुपए जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।Vedanta Share Price Target 2024 में कितना होगा?
हर तरह तेजी से बढ़ती Commodity सेगमेंट की डिमांड को देखते हुवे लगातर Vedanta अपने मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को बढ़ाने पर काफी जोड़ देते हुवे नजर आ रहा हैं। पिछले कुछ सालों में देखे तो कंपनी ने अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट भी किया है जिसकी मदद से Vedanta घरेलु और ग्लोबल मार्किट की डिमांड को अभी बहुत ही अच्छी तरह से डिमांड को पूरा करते हुवे नजर आ रहा हैं।आनेवाले सालों में भी Vedanta अपने हर Commodity सेगमेंट में हर साल लगातर बढ़ती डिमांड को देखते हुवे अपने प्रोडक्शन क्षमता को बढ़ाने के लिए कंपनी तेजी से नए नए प्रोजेक्ट पर काम करता हुआ नजर आ रहा है, जिसके लिए कंपनी काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट भी किया हैं। जैसे जैसे कंपनी के अपने नए नए प्रोजेक्ट का काम पूरा होते नजर आएंगे प्रोडक्शन क्षमता में बर्होतोरी होने के साथ ही बिज़नस में भी अच्छी रफ़्तार से बढ़त होता नजर आनेवाला हैं। कंपनी के बिज़नस जैसे जैसे बढ़ता हुआ नजर आएगा Vedanta Share Price Target 2024 तक बहुत ही बढ़िया रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट आपको 450 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 470 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हैं।Vedanta Share Price Target 2025 में कितना होगा?आनेवाले कुछ सालों में देखे तो बिज़नस को तेजी से बढ़ाने के लिए Vedanta के मैनेजमेंट का काफी बड़ी बड़ी प्लान देखने को मिलता है, हालही में मैनेजमेंट ने घोषणा की है की आनेवाले दिनों में कंपनी Semiconductor मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस में भी प्रवेश करता हुआ नजर आनेवाला हैं। Semiconductor इंडस्ट्री में अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए कंपनी ने Foxconn के साथ पार्टनरशिप भी करते हुवे देखने को मिली है और आनेवाले सालों में लगभग 8 बिलियन डॉलर के आसपास निवेश करने का प्लान दिखाई देती हैं।Vedanta का पूरा प्लान है की साल 2025 तक Semiconductor प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग को सुरु करे, जिसके लिए कंपनी अभी से ही भारत की अलग अलग जगह फ़ैक्टरी लगाने की पूरी तैयारी करते हुवे देखने को मिल रही हैं। विश्लेषको की माने तो जैसे जैसे Vedanta Semiconductor की मैन्युफैक्चरिंग सुरु करेगा भारत की मार्किट में ज्यादा से ज्यादा उपयोग होने के चलते कंपनी को बहुत ही अच्छी फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।प्लान के मुताबिक नए बिज़नस को आगे बढ़ाते हुवे दिखाई दिए तो Vedanta share price target 2025 तक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट आपको 530 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 560 रुपए के लिए होल्ड करने की जरुर सोच सकते हैं।Vedanta Share Price Target 2026 में कितना होगा?
Vedanta अपने मजुदा बिज़नस की ग्रोथ को बरकारार रखने और आनेवाले समय में अपने नए बिज़नस सेगमेंट में भी अच्छी ग्रोथ दिखाने के लिए कंपनी काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करता हुआ दिखाई दे रहा हैं। आनेवाले कुछ सालों में मैनेजमेंट अपने नए बिज़नस में लगभग 15 बिलियन डॉलर इन्वेस्टमेंट की पूरी प्लान बनाते हुवे दिखाई दे रहा है, जिसकी मदद से कंपनी के बिज़नस में एक बड़ी उछाल देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।इन्वेस्टमेंट के साथ साथ देखा जाए तो Vedanta अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए अच्छी रणनीति के तहत अपने सेक्टर से जुड़ी हुई दूसरी कंपनीयों को अधिग्रहण करने पर मैनेजमेंट का पूरा फोकस देखने को मिलता है, जिससे चलते आनेवाले समय में कंपनी के बिज़नस में एक बहुत ही बढ़िया ग्रोथ देखने की पूरी संभावना नजर आ रही हैं। कंपनी के बिज़नस के ऊपर जैसे जैसे इन्वेस्टमेंट बढ़ते जाएंगे Vedanta Share Price Target 2026 तक देखे तो आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न के साथ पहला टारगेट आपको 650 रूपया देखने को मिल सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 670 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।Vedanta Share Price Target 2030 में कितना होगा?
पूरी दुनिया के मुकाबले देखे तो अभी भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और भारत सरकार हर साल अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करता हुआ नजर आ रहा है, जिसकी वजह से इन्फ्रास्ट्रक्चर की कामकाजों में उपयोग होनेवाली अलग अलग तरह की मेटल, स्टील, पॉवर की डिमांड भी बढ़नेवाली हैं, Vedanta इस सेक्टर में एक लीडिंग प्लेयर होने के चलते कंपनी को इसका फ़ायदा आनेवाले सालों में जरुर मिलते नजर आनेवाला हैं।साथ ही Vedanta एक घरेलु मैन्युफैक्चरिंग कंपनी होने के चलते आत्मनिर्भर भारत योजना की तहत गवर्मेंट इन सभी कंपनीयों को ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टमेंट, टेक्स में राहत जैसे बहुत सारे मदद प्रदान करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके चलते Vedanta ज्यादा से ज्यादा अपने प्रोडक्शन को बढ़ाते हुवे दिखाई दे रहा है जिसका फ़ायदा कंपनी को आनेवाले दिनों में जरुर मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।लम्बे समय में बिज़नस बढ़ने की अबसर को ध्यान में रखते हुवे Vedanta share price target 2030 तक शेयरहोल्डर को बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 1400 रूपया के आसपास दिखाने की पूरी संभावना नजर आती हैं।Vedanta Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table
Year | Vedanta share price target |
First Target 2023 | Rs 370 |
Second Target 2023 | Rs 390 |
First Target 2024 | Rs 450 |
Second Target 2024 | Rs 470 |
First Target 2025 | Rs 530 |
Second Target 2025 | Rs 560 |
First Target 2026 | Rs 650 |
Second Target 2026 | Rs 670 |
Target 2030 | Rs 1400 |
Future of Vedanta share
भविष्य को नजर से Vedanta के बिज़नस को देखा जाए तो मैनेजमेंट बहुत ही बेहतर तरीके से धीरे धीरे अपने बिज़नस को भविष्य के हिसाब से ढलते हुवे देखने को मिल रहा है, कंपनी ने Semiconductor की बढ़ती अबसर को देखते हुवे उसकी मैन्युफैक्चरिंग पर जोड़ो से काम करता हुआ दिखाई दे रहा है, भारत में देखे तो Semiconductor सेक्टर में काम करनेवाली अभी बहुत ही कम कंपनीयाँ है जिससे कंपनी बहुत ही आसानी के साथ भारत की इस बड़ी मार्किट का भविष्य में फ़ायदा उठा सकता हैं।Vedanta धीरे धीरे Organic ग्रोथ के साथ साथ Inorganic ग्रोथ के लिए अपने सेक्टर की अलग अलग कंपनीयों को अधिग्रहण करने के साथ ही बहुत सारे कंपनीयों के साथ तेजी से पार्टनरशिप भी करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसका फ़ायदा कंपनी को आनेवाले समय में जरुर होता नजर आनेवाला हैं।Risk of Vedanta shareVedanta Share Price में सबसे बड़ी रिस्क की बात करे तो कंपनी के ऊपर बड़ी मात्रा में कर्ज का बोझ देखने को मिलता है, जिसके चलते कंपनी को हर साल काफी बड़ी मात्रा में कर्ज के ऊपर ब्याज देना पड़ता है जिससे मैनेजमेंट अपने बिज़नस को ग्रो करने के लिए बहुत ही कम मात्रा में इन्वेस्ट कर पाता है, अगर आनेवाले दिनों में मैनेजमेंट जल्द से जल्द अपने कर्ज को कम करता हुआ नजर नहीं आए तो बिज़नस में भारी गिरावट देखने को मिल सकता हैं।दूसरी रिस्क की बात करे तो कंपनी के प्रमोटर ने अपने सारे शेयर को गिरवी रखके बिज़नस में पैसा लगाया है अगर आनेवाले दिनों में पेमेंट में कभी भी डिफाल्ट होता नजर आए तो प्रमोटर अपने सभी शेयर को सरेंडर करना पड़ सकता है जिसके चलते शेयर प्राइस बड़ी गिरावट का माहौल देखने को मिल सकता हैं।Vedanta Share Price FAQ
Vedanta Share Financial Track Records के बारे मेंअगर कंपनी के Financial Record कि बात करें तो साल 2021 में इसका Net Profit 15033 करोंड़ था वही साल 2020 में लगभग -4743 करोंड़ (लाॅस) रुपयें था।Vedanta Share के और भी Factors के बारे में जानकारीकंपनी के Total Assets कि बात करें तो साल 2020 में कंपनी के Total Asset 183,622 करोंड़ कि थी जो कि साल 2021 में 185,697 करोंड़ था।Vedanta Share Divided history क्या हैंकंपनी ने साल 2018, 2019, 2020, 2021 में 17, 1.85, 13.4 और 18.50 रुपयों का डिविडेंड दिया था।जाने Vedanta Bonus share Historyइस कंपनी यानी Vedanta Company ने साल 1986, 1993, 2004 और 2008 में 2.5, 1:1, 1:1 और 1:1 ऐसा बोनस दिया था।Vedanta कंपनी के अभी CEO कौन हैं?Sunil Duggal अभी Vedanta कंपनी के CEO पद पर नियुक्त हैं।
ये भी पढ़ें :-PNB Share Price के बारें मे पूरी जानकारीWipro Share Price के बारे में पूरी जानकारीAdani wilmar share price – जानियें 2023 से 2030 तक कितना रहेगाAxis Bank Share Price: ऐक्सिस बैंक के मार्जिन विस्तार से विश्लेषकों की सहमति है, लेकिन ऋण वृद्धि खतरे में है First Published on: 28/01/2023 at 11:58 AM
विषय
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments