Jio 5G सर्विस धमाका, होश उड़ जायेंगे स्पीड जानकर
Jio 5G |Jio 5G |Jio 5G |Jio 5G
Jio 5G
अंजली माली | महाराष्ट्र मुंबई :
Jio ने मुंबई में अपनी 5G नेटवर्क सर्विस का ट्रायल शुरू कर दिया है जिसमें हैरान कर देने वाली स्पीड मिली है। कंपनी ने 5G ट्रायल के लिए देश में ही डेवलप किए 5G इक्विपमेंट्स और टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है। इसके अलावा ये दूसरे वेंडर्स जैसे Samsung, Ericsson और Nokia से बात कर रहा है ताकि दूसरे शहरों में भी आने वाले टाइम में ट्रायल शुरू किया जा सके।
इसको लेकर ET ने अपने सोर्स के हवाले से रिपोर्ट किया है। पहचान ना बताने की शर्त पर एक सीनियर एग्जीक्यूटिव ने बताया Reliance Jio मिड और mmwave बैंड्स दोनों का इस्तेमाल करके मुंबई में 5G ट्रायल कर रहा है। कहा जा रहा है इसकी स्पीड 4G से काफी ज्यादा है।
उन्होंने बताया कि 5G इक्विपमेंट को भारत में लोकल पार्टनर की मदद से मैनुफैक्चर किया गया है। साइट डिप्लोएड के मामले में Jio का 5G ट्रायल काफी बड़ा है। ट्रायल को जल्द ही दूसरे शहरों और एरिया में शुरू किया जाएगा।दिल्ली, मुंबई, गुजरात और हैदराबाद में Jio ने ट्रायल के लिए अप्लाई किया है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन (DoT) ने हाल ही में 5G ट्रायल के लिए 700 MHz, 3.5 GHz और 26 GHz बैंड्स स्पेक्ट्रम Airtel, Reliance Jio और Vodafone Idea (Vi) को उपलब्ध करवाया था। Bharti Airtel ने Ericsson के साथ पार्टनरशिप करके गुरुग्राम में 5G ट्रायल को शुरू किया है। Airtel को दिल्ली/NCR, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में 5G ट्रायल के लिए स्पेक्ट्रम उपलब्ध करवाया गया है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?
TFOI Web Team
www.thefaceofindia.in is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, www.thefaceofindia.in gets Unique Visitors every month.