Kiara-Sidharth: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी के आँखों में खो दिए अपने होश

जनवरी 17, 2023 - 13:41
 0  7
Kiara-Sidharth: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी के आँखों में खो दिए अपने होश
कियारा आडवाणी
इंडियन बॉलीवुड के फेमस एक्टर्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी में इन दिनों बहुत सुर्खियों में नज़र आ रहे है। जहा एक तरफ सिद्धार्थ का बर्थडे है तो दूसरी तरफ ये बात का अंदाजा लगाए जा रहे हैं कि इस बहुत खास अवसर पर एक्टर गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी के साथ अपनी शादी से जुड़ी कोई जानकारी दे सकते हैं। हालाँकि उन्होंने तो अभी तक शादी को लेकर कोई बात नही की, लेकिन कियारा ने बहुत बड़ा सरप्राइज दे दिया है। बिलकुल सही, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक प्यार भरा और दिल को छू जाने वाला पोस्ट साझा किया है, जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। Kiara Advani Sidharth Malhotra: कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा संग एक अनोखी फोटो साझा की है, जो दोनों के छुट्टियों की है। इस फोटो में सिद्धार्थ अपनी गर्लफ्रेंड की आंखों में डूबे नजर दिख रहे हैं। कियारा भी उन्हें प्यार से निहार जा रही हैं। इस फोटो के बैकग्राउंड में सूरज ढलने का बहुत खूबसूरत नजारा दिखाई दे रहा है। इस फोटो को साझा करते हुए कियारा ने कैप्शन में लिखा है, 'बर्थडे ब्वॉय को देख रही हूँ । (Whatch a lookin at birthday boy)' कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का ये खास पोस्ट बहुत वायरल हो रहा है। इस पर अनन्या पांडे के साथ बहुत से कई और सिलेब्स ने कॉमेंट भी किया है। अनन्या पांडे ने लिखा, 'मुझे लगता है कि मैंने ये तस्वीर ली है, क्यूटीज।' वहीं, फैंस भी भर-भरकर बहुत प्यार लुटा रहे हैं।

एक्टर्स की 6 फरवरी को होगी शादी?

कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा 6 फरवरी को शादी करेंगे। एक्टर्स का 4 और 5 फरवरी को प्री-वेडिंग फंक्शन होंगे। एक्टर्स की शादी मुंबई में नहीं, बल्कि राजस्थान के जोधपुर में सूर्यगढ़ पैलेस में होगी। आप सभी को पता ही होगा कि दोनों ने 'शेरशाह' फिल्म में साथ काम किया था, इसके बाद ही दोनों के अफेयर की जानकारी सामने आई थीं। [caption id="attachment_42144" align="alignnone" width="1200"]कियारा आडवाणी कियारा आडवाणी[/caption]  

इन फिल्मों में एक्टर्स आएंगे नजर:- 

वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ को 'थैंक गॉड' के बाद रश्मिका मंदाना संग 'मिशन मजनू' में देखा जाएगा। इसी के साथ करण जौहर की फिल्म 'योद्धा' भी है। वहीं, कियारा की बात करी जाये तो वो 'गोविंदा मेरा नाम' के बाद अब कार्तिक आर्यन संग 'सत्यप्रेम की कथा' में देखी जाएँगी| कियारा के पास राम चरण संग एक तेलुगू मूवी भी है।  

SUSHANT SINGH RAJPUT DOG | सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स के लिए आई बहुत बुरी खबर

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

TFOI Web Team www.thefaceofindia.in is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, www.thefaceofindia.in gets Unique Visitors every month.