Kisi ka Bhai Kisi ki Jaan : इस मूवी को लेकर सलमान खान ने फैंस को दी जानकारी

Kisi ka Bhai Kisi ki Jaan पोस्ट को शेयर करते हुए की बातें:-
दरअसल सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को यह जानकारी दी है किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग अब खत्म हो चुकी है. सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर को भी पोस्ट किया है. Kisi ka Bhai Kisi ki Jaan एक एक्शन कॉमेडी है इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. [caption id="attachment_43760" align="alignnone" width="762"]
जाने कब होगी रिलीज किसी का भाई किसी की जान:-
सलमान खान स्टार्टर फिल्मKisi ka Bhai Kisi ki Jaan एक ऐक्शन एंटरटेनिंग फिल्म है जिसमें सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े और जैसे कलाकार भी है. इस फिल्म में दर्शकों को एक्शन कॉमेडी ड्रामा रोमांस और इमोशन सभी चीजों का मिक्सर देखने को मिलेगा किसी का भाई किसी की जान इसी साल ईद पर बड़े पर्दे पर दिखेगी. Propose Day 2023 : प्रपोज डे कैसे मनाया जाता हैआपकी प्रतिक्रिया क्या है?






