भारत में लॉन्च होने से पहले जानिए Poco 5x Pro के बेहतरीन फीचर्स

Poco 5x Pro

जनवरी 25, 2023 - 09:36
 0  11
भारत में लॉन्च होने से पहले जानिए Poco 5x Pro के बेहतरीन फीचर्स
poco x5 pro

POCO X5 Pro- आपको बता दें कि पोको कंपनी जल्द ही भारत में POCO 5XPRO स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि कंपनी जनवरी महीने के अंत तक इस हैंडसेट का को लॉन्च कर सकती है. हाल ही में इस कंपनी के हेड हिमांशु टंडन ने हिंट दिया था, कि POCO 5X PRO सीरीज जनवरी से फरवरी के बीच लॉन्च हो सकती है. POCO 5X PRO सीरीज के फोन पहले ही कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर सपोर्ट किए जा चुके हैं. इस कंपनी के कस्टमर इस सीरीज के भारत में लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि यह स्मार्टफोन बहुत ही बेहतरीन और दिलचस्प फीचर्स के साथ भारत में जल्द ही लांच होगा. तो वहीं कंपनी ने POCO 5X PRO फोन का विज्ञापन करने के लिए क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ साझेदारी की है, क्योंकि अभी जल्द ही POCO 5X Pro के साथ हार्दिक पांड्या ऑनलाइन विज्ञापन में दिखाए गए हैं. POCO 5X PRO जेसा मिलता जुलता फ़ोन POCO 5X PRO सीरीज अपने लॉन्च के बहुत पास है. जैसे-जैसे लंच का समय पास आ रहा है,उम्मीद की जा रही है कि कंपनी फोन के बारे में कुछ डिटेल का खुलासा करेगी. परंतु अब तक क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को Poco 5x pro फोन हाथ में लिए हुए देखा गया है. जैसे कि आप उम्मीद कर रहे हैं, की POCO 5X PRO पूरी तरह से नया स्मार्टफोन नहीं होगा. यह फ़ोन REDMI NOTE 12 स्पीड एडिशन के जेसा ही होने की अफवाह है, क्युंकि इस फ़ोन को कुछ समय पहले चीन में लॉन्च किया गया है.

Samsung Galaxy A23 5G फ़ोन हुआ भारत में लॉन्च

POCO 5X PRO POCO 5X PRO के फीचर्स केसे हो सकते हैं POCO 5X PRO में रियर पर ट्रिपल कैमरा स्टेपअप होगा. इसमें डुअल टोन कलर, येलो और ब्लैक है,और कैमरा सेंसर के बगल में बड़ी पोको ब्रांडिंग है. POCO 5X PRO में 120hz रिफ्रेश रेट है. साथ ही FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.67 इंच OLED AMOLED पैनल होगा. फोन का प्रमुख आकर्षण कैमरा हो सकता है . स्पीड एडिशन में 108MP का मुख्य लेंस है, जिसके कारण उम्मीद कर सकते हैं की POCO 5X PRO में वही प्राइमर कैमरा होगा. इसे 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ जोड़ा जाएगा. आगे की तरफ इसमें 16MP का सेल्फी स्नैप्पर हो सकता है. पोको के इस फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 778 चिपसेट दे सकती है. जो 6GB रैम और 128GB की स्टोरेज के साथ तैयार किया जा सकता है. वहीं पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 67W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

TFOI Web Team www.thefaceofindia.in is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, www.thefaceofindia.in gets Unique Visitors every month.