Blind T20 World Cup – भारत ने बांग्लादेश को तीसरे नेत्रहीन टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में 120 रन से हरा दिया है। भारत ने जीत के साथ ही तीसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। बेंगलुरु में खेले गए भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 277 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश तीन विकेट 157 रन ही बना सका।
○भारत और बांग्लादेश के बीच Blind T20 World Cup का फाइनल मैच में बेंगलुरु में खेला गया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 277 रन का स्कोर बनाया । ओपनर सुनील रमेश ने 63 गेंद पर नाबाद 136 रन और कप्तान एके रेड्डी ने 50 गेंद पर नाबाद 100 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के सलमान ने दो विकेट हासिल किए। टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने हिस्सा नहीं लिया ।
○278 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश तीन विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सका। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया था। श्रीलंका को हराकर वहीं बांग्लादेश, फाइनल में पहुंचा था।5 दिसंबर से 6 देशों के बीच इस टूर्नामेंट की आरंभ हुई थी। वीजा न मिलने के चलते इस बार पाकिस्तान टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सका था।
- Advertisement -
○ विश्व चैंपियन बना तीसरी बार भारत।
नेत्रहीन टी20 विश्व कप (Blind T20 World Cup) के तीसरे संस्करण के खिताब को भारत ने अपने नाम किया। पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन 2012 में किया गया था। उस समय भी भारत ने खिताब जीत लिया था। फिर 2017 में हुए दूसरे टूर्नामेंट में भी बेंगलुरू में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया, पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बना। अब 2022 में भारत ने टूर्नामेंट को जीतकर अपनी हैट्रिक पूरी की।
यह भी देखें – FIFA World Cup 2022 | फीफा वर्ल्ड कप 2022
टॉस जीतने के बाद, भारतीय कप्तान अजय कुमार रेड्डी ने बल्लेबाजी करने का निर्णय किया और उनकी टीम ने इसलिए बांग्लादेश के लिए 277 रनों का शानदार लक्ष्य रखा। सुनील रमेश को मैन ऑफ द मैच फैसला किया गया। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि विजेताओं और उपविजेताओं को कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने ट्रॉफी से सम्मानित किया।