हेनिका जीतेश टेलर – The Face Of India
गीता सार को गुजरात के स्कूलों में छठी से 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाएगा l गुरुवार को गुजरात सरकार की ओर से जारी की गई नई शिक्षा नीति में इस बात का ऐलान किया गया हैl जलद ही गुजरात में भागवत गीता का पार्ट स्कूल में चालू होगा l ये भागवत गीता 6 से 12 की कक्षा के लिए काफी अच्छा पार्ट है आज के जमाने में लोग भागवत गीता बहुत कम पड़ते है l बच्चों को भगवत गीता के सिद्धांत और मूल्यों को पढ़ाया जाएगाl
सरकार की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि स्कूल के बच्चे को गीता के ज्ञान और उसके मूल्यों को जान सकें इसके लिए गीता पर वक्तृत्व स्पर्धा, श्र्लोक और ज्ञान साहित्य का आयोजन भी किया जायेगा l गुजरत सरकार ने भागवत गीता को पढ़ने का ऐलान कर दिया गया है l सरकार ने ये ऐलान ऐसे वक्त किया है की जब प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैंl
यह भी पढ़े – https://thefaceofindia.in/sahitya/some-of-the-interesting-things-associated-with-the-ramayana-in-which-you-may-hardly-know/
नवंबर या दिसंबर में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव
गुजरात विधानसभा चुनाव इस साल नवंबर या दिसंबर में होने की संभावना है l ऐसा इसलिए है की राज्य में वर्तमान सरकार का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को समाप्त होगा l राज्य में वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली का शासन है l राज्य में 182 विधानसभा सीटें हैं और विधानसभा में स्पष्ट बहुमत हासिल करने के लिए, किसी भी पार्टी या पार्टियों के गठबंधन को बहुमत के निशान तक पहुंचने की जरूरत है l
Discussion about this post