हेनिका जीतेश टेलर – The Face Of India
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि विपक्ष दलों के अविश्वास प्रस्ताव लेकर आने से वहां राजनीतिक तनाव बढ़ गया हैlअब तो सत्ता में बैठे कई सहयोगी भी इमरान ख़ान का साथ जुड़े हुए हैl इमरान खान ने 27 मार्च को बताया था की सत्तारुढ़ पाकिस्तान तहरीक़-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) पार्टी ऐतिहासिक सभा का आयोजन किया गया है l इसमें उन्होंने मज़बूत चेहरा देखने की कोशिक किया है l रैली में उन्होंने आरोप लगाया है की “पाकिस्तान में विदेशी धन के सहारे सरकार गिराने की कोशिश की जा रही है.”ये सुन कर इमरान ख़ान ने बयान को सिर ने ख़ारिज कर दिया गया हैlअब ये बताया जा रहा है की सारा धन पाकिस्तान को निकल सदन नेशनल असेंबली पर चला गया है, जिसको देख कर इमरान खान की सरकार के खिलाफ अविष्रास अविश्वास प्रस्ताव हैl ये प्रस्ताव 28 मार्च को पेेश किया गया है लोग उम्मीद रख के बैठे है की ये प्रस्ताव जल्द ही खतम हो जायेगा l इस बीच , भारत को जानकारी देते हुए कहा की ख़ान सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव का नतीजा चाहे जो हो, पाकिस्तान के साथ भारत के संबंध तनावपूर्ण बने ही रहेंगे l
- Advertisement -
यह भी देखें – https://thefaceofindia.in/latest/yogi-sarkar-2-0/
सांसदों को अयोग्य करार देने की धमकी
- Advertisement -
पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 63-ए की व्याख्या ‘प्रेसिडेंशियल रेफरेंस’ के लिए महाधिवक्ता खालिद जवान खान ने सोमवार को बताया था l संविधान के अनुच्छेद 63-ए के अनुसार, अविश्वास प्रस्ताव और धन विधेयक जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर पार्टी नेता के निर्देशों के खिलाफ मतदान करने वाला सांसद अयोग्य घोषित कर दिया जाएगाl हालांकि, अनुच्छेद में यह स्पष्ट नहीं है कि इन्हें कितने वक्त के लिए अयोग्य करार दिया जा सकता है, लेकिन प्रधानमंत्री इमरान खान ने बागियों को जीवन पर्यंत अयोग्य करार देने की धमकी दी हैl