ऑस्ट्रेलिया के यह खिलाड़ी T20l वर्ल्ड कप के पहले ले रहा है संयास !

Updated: 11/09/2022 at 8:26 AM
एरोन-फिंच
T20I वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका। ऑस्ट्रेलियाई लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान एरोन फिंच ने संन्यास का फैसला ले लिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ 11सितंबर को होने वाले तीसरे वनडे में टीम की आखिरी बार नेतृत्व करते हुये दिखेंगे। यह फैसला फिंच ने अपनी खराब फार्म से लिया है। केर्न्स के काजलिस स्टेडियम में फिंच अपना 146वां और अंतिम वनडे मैच खेलेंगे। इस फॉर्मेट में 54वां उनका मुकाबला होगा। फिंच ने 145 मैचों में इस खिलाड़ी ने 39.14 की औसत से 5401 रन बनाए हैं। फिंच के नाम इस फॉर्मेट में 17 शतक दर्ज हैंऔर वह मार्क वॉ , डेविड वॉर्नर और रिकी पोंटिंग के पश्चात ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं। डेविड वॉर्नर और मार्क वॉ 18-18 शतक के साथ फिंच के आगे हैं। पोंटिंग ने इस फॉर्मेट में सबसे अधिक 29 बार 100 का आंकड़ा बनाया है।2023 वनडे वर्ल्ड कप को फिंच ने अपना लास्ट लक्ष्य बताया था लेकिन उनकी खराब फॉर्मे के वजह से उन्हें इस फॉर्मेट से पहले ही संन्यास लेना पड़ा।  फिंच ने शनिवार के सुबह एक चर्चा में कहा कि अब समय आ गया है कि अगले वनडे विश्वकप की तैयारी के लिए और जीत के लिए एक नए कप्तान को मौका देना चाहिए। वनडे डेब्यू 2013में करने वाले फिंच ने कहा, मेरा अविश्वसनीय यादों के साथ एक शानदार सफर रहा है। मुझ पर बहुत से लोगों का आशीर्वाद रहा जिसमें मेरे साथ खेलने वाले और पर्दों के पीछे कई लोग भी शामिल है। मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद कहना चाहता हूं जो मुझे इतना सारा प्यार और आशीर्वाद दिए और मुझे इस मंजिल तक लाने के लिए जिन का योगदान रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के बाद टीम के नए कप्तान की घोषणा कर सकती है।
First Published on: 11/09/2022 at 8:26 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में खेल सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India