राष्ट्रीय

जनपद चंपावत के विकासखंड लोहाघाट की लोहाघाट टाउन पंपिंग पेयजल योजना (पी-1) की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति शासन से मिली

देहरादून। जनपद चंपावत के विकासखंड लोहाघाट की लोहाघाट टाउन पंपिंग पेयजल योजना (पी-1) की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति शासन से प्राप्त हो गई है।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने अवगत कराया की शासन द्वारा जनपद चंपावत के विकास खंड लोहाघाट अंतर्गत लोहाघाट टाउन पंपिंग पेयजल योजना (पी-1) हेतु 139.06 लाख में से उक्त योजना के शासनादेश द्वारा लोहाघाट टाउन पंपिंग पेयजल योजना हेतु एवं पूर्व में अवमुक्त धनराशि 24.28 लाख (24 लाख 28 हजार) को कम करते हुए 114.78 लाख (1 करोड़ 14 लाख 78 हजार) की धनराशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रथम किस्त के रूप में 68.87 लाख (68 लाख 87 हजार) की धनराशि व्यय किए जाने हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई है।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि स्वीकृत धनराशि से मदानुसार गुणवत्ता पूर्ण कार्य किया जाएगा।

केंद्रीय महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक हुई

OM PRAKASH UNIYAL

Share
Published by
OM PRAKASH UNIYAL