नववर्ष से पहले देश को मिली ये बुरी खबर !

Updated: 30/12/2022 at 4:39 PM
नववर्ष
मुंबई:आज हमारे देश में ऐसी तीन बुरी घटना हुई कि जिससे सभी लोग चौके हुये । पहली घटना ब्राजील के फुटबॉलर पेले जिन्हें किंग ऑफ फुटबॉल के नाम से जाना जाता था, उनका 82 वर्ष की उम्र में आज निधन हो गया। इसी बीच आज दूसरी घटना हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी की माता हीरा बा ने आज अहमदाबाद में अपनी आखिरी सांस ली। उनकी मृत्यु शुक्रवार को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में सुबह 3:30 बजे हुआ।हीरा बा का अंतिम संस्कार गांधीनगर के शमशान घाट में किया गया। हीरा बा का पार्थिव शरीर को पीएम मोदी ने कंधा दिया और मुख्याग्नि दी। इसी बीच तीसरी घटना हमारे देश के प्रसिद्ध क्रिकेटर ऋषभ पंत से जुड़ी है। खबर यह आई है कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट हो गया. इस कार एक्सीडेंट में ऋषभ पंत को बहुत चोटें आई हैं. यह कार एक्सीडेंट दिल्ली से रुड़की जाते समय गुरुकुल नारसन क्षेत्र में हुआ।सूत्रों के अनुसार ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई थी।कार डिवाइडर से टकराने के बाद उस कार में भीषण आग लग गई। एक कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस कार एक्सीडेंट में ऋषभ पंत बाल -बाल बच गये। इस कार एक्सीडेंट के बाद सबसे पहले एक बस ड्राइवर सुशील ऋषभ पंत के पास पहुंचे। सुशील ने ऋषभ पंत को संभाला। सुशील ने एंबुलेंस बुला कर ऋषभ पंत को अस्पताल में भर्ती कराया। बस ड्राइवर सुशील ने बताया कि खून से लथपथ ऋषभ पंत वहां पर मौजूद थे और उन्होंने बताया था कि वही क्रिकेटर ऋषभ पंत है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिकेटर ऋषभ पंत की मां से फोन पर बात की। फोन पर बातचीत में पीएम ने पंत के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने इससे पहले ऋषभ पंत को लेकर एक ट्वीट किया था। इसमें मोदी जी ने भारतीय क्रिकेटर के जल्दी ठीक होने की दुआ की थी। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार , ऋषभ पंत के दिमाग और रीढ़ की एमआरआई के नतीजे अभी नॉर्मल हैं। शुक्रवार की सुबह उत्तराखंड के रुड़की के पास एक गंभीर कार दुर्घटना में अपने चेहरे की चोटों, कटे-फटे घावों और खरोंचों को ठीक करने के लिए ऋषभ पंत की प्लास्टिक सर्जरी भी की गई है। दर्द और सूजन के वजह से उनके टखने और घुटने का एमआरआई स्कैन कल तक के लिए रोक दिया गया है। ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत काफी हद तक ठीक है।मैक्स अस्पताल, देहरादून के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर दिशांत याग्निक ने बताया कि हड्डी के विशेषज्ञों और प्लास्टिक सर्जन की टीम ऋषभ पंत का इलाज कर रहे हैं. द फेस ऑफ इंडिया की टीम ने फुटबॉलर पेले और हीरा बा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि समर्पित करते हैं। और ऋषभ पंत जी को जल्द ठीक होने की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं| दूसरी तरफ विराट कोहली ने भी ऋषभ पंत को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा है की गेट वेल सून पंत (जल्द ठीक हो जाएं पंत), में आपके जल्द स्वास्थ्य की कामना करता हूं| 
First Published on: 30/12/2022 at 4:39 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राष्ट्रीय सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India