राष्ट्रीय

CM हेमंत सोरेन के घर ED की छापेमारी में मिले 36 लाख कैश और BMW कार, ED ने किया जब्त

Anjali Singh| THE FACE OF INDIA

झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सोमवार शाम को बड़ा एक्‍शन लिया. CM के दिल्ली स्थित घर पर ED कि छापेमारी की गई. जांच के दौरान ED ने कुछ कागजात और उनकी BMW गाड़ी जब्त कर ली. धनशोधन से जुड़े मामले की ED का जांच दल सोमवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित घर पर पहुंचा. ED टीम ने 12 घंटे से अधिक समय तक वहां डेरा डाले रखा.
हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय पर राज्य सरकार के काम में बाधा डालने के लिए ‘‘राजनीतिक एजेंडे से प्रेरित’’ होने का आरोप लगाया. यह दावा किया कि 31 जनवरी को या उससे पहले उनका बयान दोबारा दर्ज कराने की ED की जिद से दुर्भावना झलक रही है. जांच एजेंसी को भेजे एक ईमेल में झारखंड मुक्ति मोर्चा के 48 वर्षीय कार्यकारी अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि समन जारी करना ‘‘पूरी तरह से अफसोसजनक और कानून की शक्तियों का दुरुपयोग है.’’

बिहारी अंदाज में दिखे राहुल गांधी, बिहार के पूर्णिया में किसानों से की बातचीत

बीजेपी बोली- फरार हैं सीएम हेमंत सोरेन
भारतीय जनता पार्टी की झारखंड इकाई ने सोमवार को दावा किया था कि झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के डर से पिछले 18 घंटे से ‘फरार’ हैं. वहीं दूसरी तरफ झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मामले पर संज्ञान लेने का आग्रह किया और कहा कि झारखंड की विश्वसनीयता और प्रतिष्ठा दांव पर है.
इस बीच BJP के सांसद निशिकांत दुबे ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. दुबे ने कहा कि CM हेमंत सोरेन ने झामुमो और कांग्रेस के साथी सहयोगी और विधायकों को समान और बैग के साथ रांची बुलाया है.

सीएम हेमंत सोरेन ने ईमेल में क्‍या लिखा?

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने रविवार को भेजे अपने ईमेल में कहा था कि, ‘‘ 20 जनवरी को मुझसे सात घंटे तक हुई पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग को अदालत को दिखाने के लिए सुरक्षित रखें.’’ रांची से दिल्ली के लिए 27 जनवरी की रात को रवाना हुए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने एजेंसी को एक ईमेल भेजा है जिसमें उन्होंने ED जांचकर्ताओं द्वारा 31 जनवरी को करीब एक बजे उनके रांची स्थित घर पर नए दौर की पूछताछ के लिए सहमति व्यक्त की.

TFOI Web Team