Arvind Kejrival On CAA: देश में जबसे नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू हुआ है तब से पुरे देश में इसका विरोध हों रहा है कई राजनीती पार्टियों ने कहा है कि वे अपने राज्य में इस कानून को नही लागू करेंगे.उसके साथ ही कई बड़े नेता, अभिनेताओं द्वारा भी कानून का विरोध हों रहा है.
अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इसको लेकर सत्ताधारी बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. केजरीवाल ने आशंका जताई कि CAA के जरिए नागरिकता लेने के लिए बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के करोड़ों लोग भारत आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि भारत के लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में पाकिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले लोगों को सरकार कहां बसाएगी. दिल्ली के CM केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन देशों से आने वाले लोगों को झुग्गियों-बस्तियों में बसाकर भाजपा अपना वोटबैंक बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.
चुनाव में होगा बीजेपी को फायदा’ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “इन देशों में करीब 2.5 से 3 करोड़ अल्पसंख्यक हैं. जैसे ही भारत के दरवाजे खोलेंगे भारी भीड़ हमारे भारत में आ जाएगी. अगर 3 करोड़ में से 1.5 करोड़ लोग भी भारत आ गए तो कौन इनको रोजगार देगा और कहां बसाएंगे? आखिर BJP ऐसा क्यों कर रही है. मैने बहुत से लोगों से बात की हैं पूरा खेल वोट बैंक बनाने की गंदी राजनीति का है. जहां भाजपा के वोट कम है, वहां इनको झुग्गी डालकर बसाया जाएगा और भाजपा के वोट तैयार हो जाएंगे. इस समय के चुनाव में तो नहीं लेकिन आगे के चुनावों में बीजेपी को इसका बड़ा फायदा मिल सकता है. ऐसा लोगों का कहना है, मुझे नहीं पता यह सच है या गलत.”
देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) जबसे लागू हुआ है तब से पुरे देश में इसका विरोध हों रहा है. अब अरविंद केजरीवाल ने भी इस कानून पर अपना बयान दीया है उन्होने इस कानून को सीधे रोजगार से जोड़ा हैं. जहां सभी पार्टियां इस कानून को हिंदू मुस्लिम से जोड़ने में लगी है वही केजरीवाल ने अलग दाव खेला हैं. उन्होने इसे रोजगार से जोड़ते हुए कहा कि अगर 3 करोड़ में से 1.5 करोड़ लोग भी भारत आ गए तो कौन इनको रोजगार देगा और कहां बसाएंगे? हमारे देश के युवाओं का क्या होगा? यह पुरा खेल सर्फ वोट बैंक का है यह मैं नहीं लोग बोल रहे हैं.