Lok Sabha Election 2024: खुद को नहीं बचा सकते अरविंद केजरीवाल – जयंत चौधरी 

Updated: 29/03/2024 at 3:54 PM
Arvind Kejriwal cannot save himself - Jayant Chaudhary

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच शुक्रवार 28 मार्च को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ED द्वारा गरफ्तारी पर एक मिडिया रिर्पोट में पूछे गए सवाल पर RLD के नेता जयंत चौधरी ने सीधा और सरल जवाब दिया.

जयंत चौधरी ने कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप हैं. सीएम केजरीवाल को जेल में रहकर सरकार चलाना चाहिए या नहीं इस पर, उन्होंने कहा कि जेल से अरविंद केजरीवाल सरकार नहीं चला सकते. जब ED और CBI के कामकाज को लेकर सवाल पूछें गए तो, जवाब में उन्होंने कहा इसका अनुभव मुझे नहीं हैं.

दिल्ली के सीएम केजरीवाल को लेकर पूछे गए सवालों का जयंत चौधरी ने जवाब देते हुए कहा की, “वह दूसरों पर आरोप लगाकर खुद को नहीं बचा सकते. खुद को वह सबसे अलग कहते नहीं थकते. उन्हें अब अपने बयानों पर अडिग रहने की जरूरत है.”

जयंत चौधरी ने कहा, “CM अरविंद केजरीवाल को राजनीति में एक उदाहरण पेश करने की जरूरत है. सामाजिक आंदोलन से उपजी आम आदमी पार्टी के नेता हैं वह. उन्हें आम लोगों का साथ मिला है, इसलिए अभी तक कहे गए बातों को उन्हें भरोसे में तब्दील करना होगा. शुचिता और ईमानदारी के वादे को पूरा करना होगा.”

जेल से कैसे चलाएंगे सरकार?

RLD नेता जयंत चौधरी ने कहा, “सीएम केजरीवाल जेल से कैसे सरकार चला सकते हैं? उनके पास संवैधानिक पदों की जिम्मेदारी है. सिक्रेसी उन्हें मेंटेन करना होगा. सबसे बड़ी तो यह बात है कि वह जेल से सरकार कैसे चलाएंगे? मान लीजिए अगर कोई आपात स्थिति उत्पन हो जाए, तो वह सभी से तत्काल मुलाकात कैसे कर पाएंगे. कैसे तेजी से फैसले लेंगे. कैसे सभी फाइलें उन तक तेजी से पहुंचेगी. वो जेल से अगर सरकार चलाने की कोशिश करते हैं तो वह गलत मिसाल कायम करेंगे.”

कानून को समझना होगा

आगे जयंत चौधरी ने कहा अरविंद केजरीवाल को कानून की स्पिरिट को समझना होगा. उन पर लगे आरोप भले ही अभी साबित नहीं हुए हैं, लेकिन जिस पोस्ट पर वो हैं, उसकी जिम्मेदारी निभाने का समय आ गया है. इसके अलावा जयंत ने, ये भी कहा कि उन पर दिल्ली की जनता ने भरोसा किया. उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं. उनके सामने अब जिम्मेदारियों को पूरा करने का समय है, जिसके लिए उन्हें काम करना होगा.

नदी स्नान करने गए युवक की डूब कर हुई मौत मचा कोहराम

First Published on: 29/03/2024 at 3:54 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राष्ट्रीय सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India