Badau Murder Case: युपी के बदायूं में हुए डबल मर्डर केस में फरार दूसरे आरोपी जावेद को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. आरोपी का वीडियो सामने आया है जिसमे वह खुद को बेकसूर बता रहा है. आरोपी का कहना है कि ये सब उसके भाई साजिद ने किया होगा, उसके बच्चों के परिवार से अच्छे रिश्ते थे. घटना की खबर सुनते ही वो डर से दिल्ली भाग गया था. ये सब जावेद ने एक वीडियो में कहा है. वीडियो में जावेद पुलिस के पास ले जाने की मिन्नते कर रहा है. फिलहाल जावेद ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. जावेद के ऊपर पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा था.
पुरा मामला क्या है?
Badau Murder Case : यूपी के बदायूं में बाबा कॉलोनी में मंगलवार 19 मार्च को करीब रात आठ बजे ठेकेदार विनोद ठाकुर के दो बेटों आयुष और अहान की निर्मम हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस की मुठभेड़ में एक आरोपी को ढेर कर दिया गया हैं.
पुलिस के मुताबिक अभी तक हत्या की कोई अस्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. बच्चो के पिता ठेकेदार विनोद ठाकुर ने पुलिस को बताया कि उनकी आरोपियों के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी बल्की उनके अच्छे रिश्ते थे. पुलिस को उन्होने बताया आरोपी साजिद उनके घर आया था और आरोपी ने उनकी पत्नी से 5000 रुपए मांगे थे. जिस पर उनकी पत्नी ने उन्हे फोन कर जानकारी दी और उन्होने पैसे देने को कहा. विनोद ठाकुर ने बताया कि साजिद उनके बच्चो को छत पर ले गया और अपने भाई को भी बुलाया और उनके दोनो बच्चो की हत्या कर दी तीसरे बच्चे पर हमला करने ही वाला था की वो पहुंच गए. और वहां से भागते हुए आरोपी साजिद ने उनकी पत्नी से कहा मेरा बदला पुरा हो गया. इस घटना के बाद से ही इलाके में काफी माहौल खराब है.
Electoral Bonds Case: इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार.
गिरफ्तारी से पहले जावेद ने किया दावा
बदायूं डबल मर्डर केस में दूसरे अभियुक्त जावेद (साजिद का भाई) को पुलिस ने 20 मार्च बरेली से गिरफ्तार किया.
पुलिस के पास मौजूद एक वीडियो में जावेद को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “…मैं सीधे दिल्ली भाग गया था और मैं खुद को सरेंडर करने बरेली आया हूं… मेरे भाई ने क्या किया, इसके बारे में मुझे लोगों से फोन आए हैं…”
पुलिस की मुढभेड में एक आरोपी ढेर
बदायूं हत्या कांड के आरोपी साजिद की पुलिस मुढभेड़ में मौत हो गई. मंगलवार रात करीब आठ बजे बाबा कॉलोनी में ठेकेदार विनोद ठाकुर के दोनो बेटों आयुष और अहान की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या की वजह से माहौल काफी गर्म है उसके अलावा आरोपियों के दूसरे समुदाय के होने से गुस्सा भी भड़क उठा. लोगो ने जाम लगाकर काफी हंगामा किया दूसरे समुदाय के तीन खोखों में आग भी लगा दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी साजिद को मौके से करीब 2 किमी दूर घेराबंदी कर मुठभेड़ में ढेर कर दिया. पुलिस अभी हत्या की वजह पता कर रही है.