BJP ने फाइनल किया लोकसभा चुनाव का प्लान पहली लिस्ट में होंगे इतने नाम 2019 से ज्यादा सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

Updated: 10/01/2024 at 6:46 PM
BJP finalized the plan for Lok Sabha elections, so many names will be in the first list, candidates will field on more seats than in 2019
Neha pal, THE FACE OF INDIA

इस बार बीजेपी पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ सकती है क्योंकि पिछली बार की तुलना में इस बार उसके सहयोगी दलों की संख्या कम हो गई है. बीजेपी पिछले लोकसभा के चुनाव की तुलना में इस बार अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी. चुनाव के ऐलान से लोकसभा पहले ही बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी. जनवरी के अंत में या फरवरी के पहले सप्ताह में बीजेपी की पहली लिस्ट जारी हो सकती है. पहली सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नाम होंगे. पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने अपनी पहली ही सूची में पीएम मोदी और अमित शाह की सीटों के नाम का ऐलान किया था.

पहली सूची बीजेपी में उन 164 से ज्यादातर सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होगी, जो सीटें बीजेपी आज तक कभी नहीं जीती या जीत का मार्जिन बेहद कम रहा है. बीजेपी पिछले दो साल से ऐसी सीटों पर लगातार मेहनत कर रही है. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 543 में से 436 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इनमें बीजेपी 133 सीटों पर चुनाव हार गई थी.

सी और डी कैटेगरी में बंटेगी सीटें-

27 अन्य सीटें हैं, जहां बीजेपी कमजोर है. इन 164 सीटों का क्लस्टर बनाकर केंद्रीय मंत्रियों और बड़े नेताओं को इनकी जिम्मेदारी दी गई, जिनमें गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं. बीजेपी ने इन सीटों को सी और डी कैटेगरी में बांटा है और 80-80 सीटों की दो श्रेणियां बनाई हैं. 40 मंत्रियों को इन सीटों की जिम्मेदारी दी गई है. हर मंत्री के जिम्मे दो से तीन सीटें हैं.
बीजेपी ने पंजाब की 13 में से तीन, महाराष्ट्र की 48 में से 25 और बिहार की 40 में से 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था. वहीं तमिलनाडु में एआईएडीएमके ने बीजेपी को पांच सीटें दी थीं. इस बार इन राज्यों में बीजेपी अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी

First Published on: 10/01/2024 at 6:46 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राष्ट्रीय सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India