BJP Reaches Election Commission
BJP Reaches Election Commission: रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई INDIA गठबंधन की रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने EVM फिक्सिंग के आरोप लगाते हुए मोदी सरकार को घेरा था. बीजेपी ने अब चुनाव आयोग में राहुल के इस बयान के खिलाफ शिकायत दी है. दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोकसभा चुनावों में मैच फिक्सिंग की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर बीजेपी अपने प्रयासों में सफल हो गई, तो इस देश का संविधान बदल दिया जाएगा. लोगों के अधिकार छीन लिये जाएंगे. राहुल गांधी ने लोगों से अपील की थी कि वे पूरी ताकत से इस मैच फिक्सिंग को रोकने के लिए मतदान करें, क्योंकि यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र को बचाने का है.
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्ष की रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि, पीएम मोदी इस चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा था, ये बिना मैच फिक्सिंग के, बिना EVM (छेड़छाड़) और सोशल मीडिया व प्रेस पर दबाव डाले बिना उनकी पार्टी 180 पार नहीं होने जा रही हैं.
राहुल गांधी ने कहा था कि, सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस है. लोकसभा चुनाव के बीच ही विपक्षी दल कि सबसे बड़ी पार्टी के खाते फ्रीज कर दिए. उन्होंने दावा किया कि, सरकारों को गिराया जाता है, धमकाया जाता है, नेताओं को जेल में डाल दिया जाता है…यह मैच फिक्सिंग पीएम नरेन्द्र मोदी और 3-4 सबसे बड़े अरबपति मिलकर कर रहे हैं.
राहुल के आरोपों पर बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने अतीत में पार्टी के प्रथम परिवार को लाभ पहुंचाने के लिये पड़ोसी देश श्रीलंका के साथ एक सौदा करके कच्चातिवु द्वीप उसे सौंप दिया था. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि विभाजनकारी राजनीतिक कांग्रेस के ‘DNA’ में है. शहजाद पूनावाला ने कहा, 1947 में कांग्रेस ने धर्म के आधार पर इस देश का विभाजन और जम्मू-कश्मीर के हिस्से को पाकिस्तान के कब्जे में छोड़ने भी संकोच नहीं किया.