Box office Collection
Box office Collection: हाल ही में रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. इस मूवी में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पाटनी और राशि खन्ना भी है. ऐक्शन से भरपूर यह फ़िल्म पहले दीन लगभग 4.25 करोड़ ही कमा पाई है.
हालांकि फ़िल्म मेकर्स को उम्मीद है, सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘योद्धा’ वीकेंड पर कमाल दिखा सकती है. पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री राशि खन्ना एक साथ किसी फ़िल्म नज़र आ रहे हैं. इस मूवी में दिशा पाटनी का भी अहम किरदार हैं. सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने योद्धा’ के निर्देशन की कमान संभाली है, वहीं फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं.
योद्धा मूवी में एक बच्चे की कहानी दिखाई गईं है, जो अपने पिता की तरह ही इंडियन आर्मी में जाना चाहता है. बच्चे के पिता एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन करते हैं जिसका नाम होता है योद्धा. इस मिशन में वह शहीद हो जाते हैं, जिसके बाद वह बच्चा अरुण अपने पिता की तरह ही वर्दी पहनने का सपना देखता है. बड़ा होकर वह बच्चा योद्धा जॉइन करता है और उसे लीड करता है. फिल्म में उसे प्रियंवदा नाम की लड़की से प्यार होता है, जिससे वह शादी करता है. प्रियंवदा मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस में एडिशनल सेक्रेटरी रहती है. अरुण ऑर्डर के बिना भी टास्क फोर्स में मिशन को अंजाम दे देता है. एक मिशन में वह फेल भी हो जाता है. जिसके बाद अरूण और उसकी टीम को पूरी तरह से डिसमेंटलकर किया जाता है. इसके लिए वह सिस्टम से लड़ाई लड़ता है, लेकिन हार जाता है. इसी बिच उसकी पत्नी पत्नी तलाक देने के लिए नोटिस भेज देती है. कहानी में नया मोड़ आता है, जहां अरुण भारत के विमान को हाइजैक करता है. विमान हाईजैक होता है या करवाया जाता है, इसके लिए आपको फिल्म देखना उचित होगा. फिल्म काफ़ी ऐक्शन से भरी हुई हैं फिल्म में अपको दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज भी पसंद आयेगा.
अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की फिल्म ‘शैतान’ ने सिनेमाघरों में दर्शकों पर अपना जादू चला दीया हैं. फिल्म ने अबतक भारत में लगभग 84 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. अदा शर्मा की फिल्म ‘बस्तर’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ के आने के बाद भी ‘शैतान’ मूवी का जादू लोगों से कम नही हुआ. अदा शर्मा की फिल्म ने पहले दिन महज 50 लाख रुपये की कमाई की वही सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ने 4.25 करोड़ ही कमाए हैं.