BSE LTD नई दिल्ली : शेयर मार्केट में शुक्रवार को कामकाज की शुरूआत हरे निशान में हुई लेकिन कुछ समय बाद ये निशान लाल निशान में पहुंच गए । इसी बीच , बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BCE LTD) के शेयरों में 13% का दर्ज किया है। जबकि गुरुवार को 5% से अधिक बढ़ोतरी दर्ज किया है। शेयरों में यह नेशलन स्टॉक एक्सचेंज (NCE) की ओर से विकली एक्सपेयरी डे के आगे की योजना रद्द करने के फैसले के बाद आई , सबसे पहले बता दे की नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का विकली 4 अप्रैल को होगा। लेकिन सेबी ने जारी परामर्श पत्र को रोक दिया है।

BSE LTD आज शेयर मार्केट में 13%से अधिक

शुक्रवार को BSE LTD के शेयर 5,348.35 रूपये के लेवल पर अपना इंट्राडे हाई बनाए, जबकि गुरुवार को यह स्टॉक 4684.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था, जो 13 % से अधिक तेजी से दिखाता है। पिछले एक महीने के दौरान इस स्टॉक में करीब 15%अधिक तेजी से बढ़ रही है। जबकि 6 महीने के दौरान 44% दर्ज हुआ है। इसके अलावा एक साल के दौरान निदेशकों को 110% का मल्टीबैगर वापस मिला है।

यह भी पढ़े: Delhi Budget: 27 साल बाद BJP सरकार ने दिल्ली का बजट पेश किया

सेबी ने NSE एक्सपायरी डे पर लगाई रोक

सेबी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के विकली एक्सपेयरी डे के बढ़ने वाले प्लान को रोकते हुए कहा कि सभी इक्विटी डेरिवेटिव्स के लिए एक्सपायरी डे सभी एक्सचेंजो के सभी सम्मान होने चाहिए। सेबी ने कहा की मगंलवार और गुरुवार तक सीमित होना चाहिए। जिसके कारण वोलैटिलिटी को कम किया जा सके और ट्रेडर्स के लिए अच्छा फिर से सुनिश्चित किया जा सके । मार्केट रेगुलेटी ने कहा की एक्सपायरी शेड्यूल के बदलाव पहले से एक्सचेंजों को जानकारी नही देनी चाहिए।

BSE LTD नया नियम 4 अप्रैल को लागू होगा

गौरतलब है की बाजार नियम का यह प्रस्ताव NSE के निफ्टी , बैंक निफ्टी , निफ्टी नेक्स्ट, 50 और निफ्टी मिडकैप सेलेक्टे जैसे इंडेक्स के लिए F&Q एक्सपायरी डे को गुरुवार से सोमवार करने के बाद आया है । यह 4 मार्च 2025 को ऐलान किया था। जो मगंलवार 4 अप्रैल को लागू होना था। ऐसे में बीएसई को सेबी के इस आदेश से लाभ मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *