Updated: 30/01/2024 at 4:20 PM
Anjali Singh| THE FACE OF INDIA
नई दिल्ली: बजट सत्र से पहले सरकार ने मंगलवार 30 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई. इस बैठक में 30 पार्टियों के नेताओं ने हिस्सा लिया. संसद परिसर में आयोजित इस बैठक में केंद्र सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल,और कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद थे.
कांग्रेस की तरफ से प्रमोद तिवारी और के सुरेश जबकि ममता बनर्जी के TMC की तरफ से सुदीप बंधोपाध्याय मौजूद थे. 30 दलों से करीब 45 नेता इस सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए.
नई दिल्ली: बजट सत्र से पहले सरकार ने मंगलवार 30 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई. इस बैठक में 30 पार्टियों के नेताओं ने हिस्सा लिया. संसद परिसर में आयोजित इस बैठक में केंद्र सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल,और कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद थे.
कांग्रेस की तरफ से प्रमोद तिवारी और के सुरेश जबकि ममता बनर्जी के TMC की तरफ से सुदीप बंधोपाध्याय मौजूद थे. 30 दलों से करीब 45 नेता इस सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए.
सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार
बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि हमारा जोर राष्ट्रपति अभिभाषण और बजट पर रहेगा. 2 फरवरी शुक्रवार से राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी. यह अंतिम सत्र होगा पर हमारी सरकार ने कहा है कि जो आपके कुछ सवाल हैं, उसका जवाब हम अगले टर्म में देंगे. नियम के मुताबिक, हर मुद्दे पर चर्चा को केंद्र सरकार तैयार है. हमने आग्रह किया हैं कि प्लेकार्ड लेकर कोई भी नेता सदन में ना आए ताकि कार्रवाई करने के लिए चेयर मजबूर हो. जो भी नेता निलंबित हैं, जिनका मामला प्रिविलेज कमिटी के सामने है, उनका निलंबन जल्द वापस होगा. जोशी ने आगे कहा कि INDIA गठबंधन ‘ब्रेन डेड’ है.ज्यादा ताकत से उठाएंगे जनता की आवाज
कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारी ने कहा की इस बैठक में हमने बेरोजगारी और मंहगाई के मुद्दे को उठाया है और बजट सत्र में भी उठाएंगे. संवैधानिक ढांचे को पूरी तरह से खत्म किया जा रहा है. राहुल गांधी पर असम में हमला किया गया. झारखंड के CM हेमंत सोरेन और RJD नेता लालू यादव के साथ जो हो रहा है पुरा देश देख रहा है. इस मुद्दे को बैठक में उठाया. चीन के अतिक्रमण, मणिपुर हिंसा को उठाया. इसके अलावा प्रमोद तिवारी ने बैठक में देश पर बढ़ते कर्ज के मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि भारत कर्ज के बोझ से दबता जा रहा है. आगे कहा कि सांसदों का निलंबन ठीक नहीं था. केंद्र सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कर दी है. यह सरकार अलिखित तानाशाही सरकार जैसी है. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि संसद में हम पहले से ज़्यादा ताकत से जनता की आवाज उठाएंगे.देश में ध्वस्त हो गया संघीय ढांचा
TMC के नेता सुदीप बंधोपाध्याय ने कहा देश में संघीय ढांचा ध्वस्त हो गया है. आखिर बंगाल को क्यों टारगेट किया जा रहा है.उन्होंने आगे केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, केंद्र पश्चिम बंगाल से डरती है. सुदीप बंधोपाध्याय ने कहा कि इंडिया अलायंस में कांग्रेस के ऊपर निर्भर करता है कि वे कैसे इसे चलाते हैं. हम बंगाल में अकेले ही लड़ेंगे. उन्होंने कहा कांग्रेस देश में भाजपा को हराना चाहती है लेकिन पश्चिम बंगाल में वो टीएमसी को हराना चाहती है. बंगाल में कांग्रेस, BJP और CPM के साथ मिलकर ममता को हराना चाहती है. इसलिए हम लोग अकेले ही लड़ रहे हैं. हम 42 सीटें जीतेंगे.First Published on: 30/01/2024 at 4:20 PM
विषय
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments