Updated: 03/02/2023 at 10:22 AM
नई दिल्ली, PTI : केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि पांच जजों के लिये कॉलेजियम द्वारा की गई सिफारिश को जल्द ही मंजूरी दे दी जाएगी। अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने दी हुई जानकारी के अनुसार जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में नए पांच जज की नियुक्ती हो सकती है।
केंद्र सरकार द्वारा हो रहे इस व्यवहार से नाखुशी:-
असल में इससे पहले, कोर्ट ने जजों के बदली की सिफारिश को लेकर केंद्र सरकार से असंतोष जताया था । हाईकोर्ट के जजों के बदली की सिफारिश को मंजूरी देने में हो रहे देरी पर कोर्ट ने कहा, “यह बहुत ही गंभीर मुद्दा है। हमें ऐसा कदम उठाने पर मजबूर ना करें, जिससे बहुत असहजता हो।”अगली सूनवाई 13 फरवरी को होगी:-
बता दें कि अदालत सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालय के जजों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम की ओर से सिफारिश किए गए जज के नामों को मंजूरी में विलंब के विषय पर सुनवाई कर रही थी। इसके आगे की सुनवाई 13 फरवरी को होगी।इन नामों की हो सक्ती हे नियुक्ती:-
पिछले साल 13 दिसंबर को कॉलेजियम द्वारा सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति के तौर पर जिन नामों की सिफारिश की थी, इनमे चीफ जस्टिस पटना से संजय करोल राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मिथल, पटना हाईकोर्ट के जज अहसानुद्दीन अमानुल्लाह ,मणिपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पीवी संजय कुमार और अलाहाबाद हाईकोर्ट के जज मनोज मिश्रा शामिल हैं।Kempegowda International Airport – किसी आलिशान महल से शायद ही कम होगा भारत का यह एयरपोर्ट!!!Pearlvine International History in Hindi – Full Details of Digital BankFirst Published on: 03/02/2023 at 10:22 AM
विषय
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments