Updated: 20/06/2021 at 11:46 AM

अंजली मालीमहाराष्ट्र मुंबई : 20 जून 2021कोरोना महामारी में जहां एक ओर लोग अपनी नौकरी खो देने से परेशान है वहीं दूसरी ओर, साइबर अपराधी इस मौके का फायदा उठाकर नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे लूट रहे हैं। कुछ धोखेबाज ऑनलाइन नौकरी के अवसरों के लिए सरकार और कॉर्पोरेट संगठनों के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं। आपके ईमेल या मैसेजिंग ऐप पर भेजे गए फर्जी जॉब अपॉइंटमेंट लेटर से सावधान रहें। नौकरियों के लिए आवेदन करने से पहले इन वेबसाइटों की ऑथेंटिसिटी चेक कर लें।
Cyber Crime Alert : नौकरी के लिए आए ऑफर तो हो जाए सावधान!
गृह मंत्रालय के साइबर सिक्योरिटी ट्विटर हैंडल साइबर दोस्त की ओर से अलर्ट जारी किया गया है और बताया है कि किस तरह से इस तरह के धोखेबाजों से बचा जा सकता ह। साइबर दोस्त के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जानकारी शेयर की गई है।इसमें कहा है कि आपके ईमेल या मैसेजिंग ऐप पर भेजे गए फर्जी जॉब अपॉइंटमेंट लेटर से सावधान रहें। जालसाज रजिस्ट्रेशन या इंटरव्यू चार्ज के नाम पर आपको ठग सकते हैं। नौकरियों के लिए आवेदन करने से पहले इन वेबसाइटों की प्रामाणिकता सत्यापित करें।
Cyber Crime job frauds in india
गृह मंत्रालय ने ऐसे फ्रॉड को लेकर अलर्ट जारी किया है। अगर आपको भी मेल या मैसेज के जरिए नौकरी का ऑफर आया है तो अप्लाई करने से पहले अच्छे से जांच-पड़ताल कर लें। सरकार की तरफ से हमेशा इन धोखेबाजों से बचने और किसी भी लालच में नहीं आने की सलाह दी जा रही है। यदि आपको लगता है कि आपके साथ कुछ गलत हो रहा है तो आप इसकी शिकायत साइबर दोस्त की आधिकारिक वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।First Published on: 20/06/2021 at 11:46 AM
विषय
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments