Cyclone Montha: आंध्र और ओडिशा में तबाही का खतरा, 50 हज़ार लोग सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए

Updated: 27/10/2025 at 10:39 PM
Cyclone Montha

Cyclone Montha : विशाखापत्तनम/भुवनेश्वर,  भारत के पूर्वी तट पर मंडरा रहा चक्रवाती तूफ़ान “मोंथा” (Cyclone Montha) तेज़ी से ताकतवर होता जा रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटों में यह “बहुत गंभीर चक्रवात” (Very Severe Cyclonic Storm) का रूप ले सकता है। आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है।

  • Cyclone Montha का खतरा बढ़ा, IMD ने “रेड अलर्ट” जारी किया।

  • आंध्र, ओडिशा और तमिलनाडु में भारी वर्षा की संभावना।

  • 50,000 से अधिक लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए।

  • मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया।

  • रेल और हवाई सेवाओं पर असर, आपदा बल मुस्तैद।

Cyclone Montha: 50 हज़ार लोगों को निकाला गया, NDRF की तैनाती

सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 50,000 से अधिक लोगों को तटीय गांवों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की करीब 35 टीमें आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के संवेदनशील जिलों में तैनात हैं।
राज्य सरकारों ने स्कूलों को अस्थायी राहत शिविरों में तब्दील कर दिया है और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है।

समुद्र में ऊँची लहरें, तेज़ हवाओं का कहर

विशाखापत्तनम और काकीनाडा के तटों पर सुबह से ही तेज़ हवाएँ चल रही हैं।
IMD ने बताया कि हवा की रफ्तार 110 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। समुद्र में 4 से 6 मीटर ऊँची लहरें उठ रही हैं, जिससे तटीय इलाकों में पानी भरने का खतरा बना हुआ है।

बिजली-संचार सेवाओं पर असर, रेल-हवाई यातायात अलर्ट पर

चक्रवात के चलते कई जिलों में बिजली सप्लाई बाधित हुई है।
वहीं, विशाखापत्तनम और भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर कई फ्लाइटें एहतियातन रद्द कर दी गई हैं।
रेलवे ने 20 से अधिक ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई है ताकि किसी हादसे से बचा जा सके।

Cyclone Montha: IMD का ताज़ा अपडेट

भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि “मोंथा” वर्तमान में बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग में सक्रिय है और उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए आंध्र तट से टकराने की संभावना है।
मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि यह चक्रवात अगले 12 घंटों में अपनी चरम तीव्रता पर पहुंच सकता है।

Cyclone Montha: प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से शांत रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
केंद्र सरकार ने राज्यों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

Amit Shah ने मुंबई में India Maritime Week 2025 का किया उद्घाटन, भारत बनेगा वैश्विक समुद्री शक्ति का केंद्र

#CycloneMontha, #AndhraPradesh, #OdishaNews, #IMDAlert, #IndianWeather, #DisasterManagement, #BreakingNews, #NDMA, #Monsoon2025, #IndiaNews

First Published on: 27/10/2025 at 10:39 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राष्ट्रीय सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India