देहरादून। चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक हुई। जिसमें पूर्व सैनिक एवं सैनिक आश्रितों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व सैनिकों को जिला स्तर पर हर संभव सहूलियत दी जाएगी। उन्होंने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि पूर्व सैनिकों की व्यक्तिगत या संगठन से जुड़ी समस्याओं को तत्काल संज्ञान में लाया जाए। तहसील स्तर की समस्याओं के लिए एसडीएम से संपर्क कर निदान किया जाए। जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों की विभागीय स्तर की समस्याओं का भी प्राथमिकता पर निस्तारण करने की निर्देश अधिकारियों को दिए।
हाईटेक एप्पल नर्सरी पॉलिसी के संबंध में मुख्य सचिव ने स्टेक होल्डर्स के साथ चर्चा की