Earthquake In Delhi-NCR: दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार के दिन तेज भूकंप आया। जो दिल्ली से सट के नोएडा , जाजियाबाद जैसे कई इलाके भूकंप के झटके महसूस किए। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र म्यांमार की राजधानी बर्मा है।नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार म्यांमार में रिक्टर स्केल पर 7.2 तेजी से भूकंप आया । इससे पहले बता दे की 26 मार्च को चीन में भूकंप आया था। स्थानित समयानुसार 1: 21बजे भूकंप के झटके महसूस किए थे। ये भूकंप उत्तरी चीन के हेबई प्रांत के लैगफैन में स्थित योंगकिंग काउंटी में आया था। जिसकी तेजी रिक्टर स्केल पर 4.2 से मापी गई थी। चीन भूकंप नेटवर्क केन्द्र के अनुसार भूकंप के केन्द्र जमीन 20 किलोमीटर नीचे थे।

भूकंप के दौरान कैसे बचे ।

1 .भूकंप आते ही अगर आप घर के अंदर है तो तुरंत बाहर खुले में निकल जाए ।

2 .अगर बाहर निकलना मुश्किल हो तो आप मजबूत बेड या टेबल के पीछे छुप जाए।

3 . घर के किसी कोने में छिप जाए और अपने आप को सुरक्षित रख सकते है।

4 .ध्यान रखें कि भूकंप के समय लिफ्ट को उपयोग बिल्कुल भी ना करें।

5 .अगर आप घर के बाहर है तो आप पेड़, बिजली, बड़े इमारत से बिल्कुल दूर रहें।

यह भी पढ़े –https://thefaceofindia.in/national/ipl-2025-kkr-vs-rcb-match-first-match-cancelled/

अगर घर के अंदर है तो क्या करे।

1 जमीन पर लेट जाएं।

2.घर के किसी भी कोने में जाकर रूक जाए ।

3 .घर के अंदर किसी टेबल या बेड के नीचे छिप
जाए।

4 भूकंप के कंपन बंद होने तक किसी चीज का खुद को सहारा देकर रखो ।

5. दरवाजे, खिडकी, शीशे और दीवार से दूर रहें
क्योंकि ये गिर सकते है।

6. घर के चौखट के नीचे ,कमरे के कोने में, टेबल
या बेड के नीचे सुरक्षित जगह खोजे।

7. अगर आप भूकंप के समय बिस्तर पर है तो वही
वही पर लेटे रहे।

8 . किसी दरवाजे का उपयोग तभी करे जब आप के बिलकुल पास किसी मजबूत चीज का आड़ हो।

9. भूकंप के दौरान सबसे ज्यादा चोट तभी लगती है जब लोग घर से बाहर भागने की कोशिश करते है।

घर के बाहर है तो क्या करे।

अगर आप घर के बाहर है तो जहा है वही रहे और इमारत , खंबे के तारो से, पेड़, से दूर हो जाए। अगर आप खुले स्थान पर है तो कंपन रुकने का इंतजार करे।

चलती गाड़ी में है तो क्या करना चाहिए।

1 .सुरक्षित जगह देखकर तुरंत गाड़ी रोक दे। जब
तक भूकंप के झटके बंद न हो उसी में बैठे रहे।

2 . पेड़, इमारत, बिजली के खंभों के पास गाड़ी
ना रोके।

3 . भूकंप के बाद सावधानी से आगे बढ़े, पुलो और
रास्तों से बचे।

4 . भूकंप के दौरान लिफ्ट का बिल्कुल उपयोग ना
करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *