भदोही जिले के डीघ ब्लॉक के ग्राम रामकिशुनपुर बसही निवासी गौरव बिन्द का चयन उत्तरप्रदेश के ब्लाइंड क्रिकेट टीम मे हुआ है। यह प्रतियोगिता 17 नवंबर से 25 नवंबर तक दिल्ली मे होने जा रहा है बताते चले की यह टूर्नामेंट का 4th एडिशन दिल्ली मे होने जा रहा है नागेश ट्रॉफी नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट 17 नवंबर से 25 नवंबर तक लीग मैच होंगा इस टूर्नामेंट मे पुरे भारत से 24 टीमे हिस्सा ले रही है।

इस टूर्नामेंट मे चार ग्रुप बनाये गए है जानकारी देते हुवे गौरव बिन्द ने बताया है नागेश ट्रॉफी नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट मे उत्तरप्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट टीम मे गौरव बिन्द का बतौर आलराउंड चयन किया गया है बता दे की यह नागेश ट्रॉफी नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट  ( CABI ) के द्वारा दिल्ली मे आयोजित किया जा रहा है। मालूम हो कि इसके पहले गौरव बिन्द ने वाराणसी में आयोजित क्रिकेट मैच में दो मैचों में 70 गेंदों 101 रन बनाया था और चार ओवर में 6 विकेट भी हासिल किया। फरीदाबाद में आयोजित मैच में चार मैचों में कुल 138 गेंदों में 180 रन बनाया और 3 ओवर में चार विकेट भी हासिल किया था। इसी वर्ष बैंगलौर में आयोजित क्रिकेट मैच में दो मैचो में 99 गेंदों में 124 रन बनाया तथा चार ओवर की गेंदबाजी में आठ विकेट भी प्राप्त किये। गौरव बिन्द अंग्रेजी साहित्य से स्नातकोत्तर डिग्री हासिल किये है और समाजसेवा में मास्टर डिग्री भी ले रहे है। गौरव ने सभी अभिभावकों से कहा कि बच्चों की प्रतिभा को आगे बढाने में सहायक हो। क्योकि आज दिव्यांगता आड़े नही आती है।

रिपोर्ट- संतोष कुमार तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *