Girl rejected friendship proposal, angry young man pushed her in front of a train and killed her
राजस्थान: राजस्थान के उदयपुर से एक दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक युवक ने नाबालिग लड़की की इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने दोस्ती का प्रस्ताव ठुकरा दिया था. मामले में उदयपुर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने बालिका की हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राम सिंह के पुत्र शौरवीर सिंह निवासी कुण्डीवाड़ा देबारी के रूप में हुई है थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि शूरवीर सिंह, निवासी कुण्डीवाड़ा देबारी, ने बालिका को ट्रेन के सामने धक्का देकर हत्या करने की बात स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार आरोपी बालिका पर दोस्ती करने का दबाव बना रहा था, लेकिन वो राजी नहीं थी। आरोपी दोस्ती के लगातार जिद पर अड़ा था। ऐसे में आरोपी ने उसे धोखे से मिलने के बहाने झरनों की सराय, देबारी स्थित रेलवे ट्रैक पर बुलाया। वहां एक बार फिर उसने बालिका के सामने दोस्ती का प्रस्ताव रखा।
इस बार भी बालिका ने मना कर दिया। ऐसे आरोपी ने तैश में आकर ट्रेन के सामने उसे धक्का दे दिया। थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि परिजनों ने 2 अगस्त 2024 को बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों ने रिपोर्ट में बताया कि उनकी 15 साल की बेटी कम्प्यूटर की क्लास लेने के लिए निकली थी, वापस घर नहीं आई। इसके बाद इसके बाद पुलिस ने बालिका की तलाश शुरू की। इस दौरान सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर एक लड़की का शव पड़ा है। इस पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लड़की के परिवार के सदस्यों को भी बुलाया। परिजनों ने जब शव की पहचान की तो मामला स्पष्ट हो गया कि वह उनकी ही बेटी है। इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।