Updated: 18/01/2023 at 11:04 AM
Golden Globe Awards 2023 :फिल्मों की विश्व में गोल्डन ग्लोब एक यूनिक अवार्ड है जो पहले केवल मूवी के लिए दिया जाता था. परन्तु बाद में ये अवार्ड अब टीवी सीरियल्स के लिए भी दिया जाने लगा. 1944 में आरम्भ हुआ. फॉरेन प्रेस एसोसिएशन द्वारा गोल्डन ग्लोब अवार्ड हॉलीवुड दिया जाता है. गोल्डन ग्लोब अवार्ड में पत्रकारों के समूह द्वारा मतदान किया जाता है| संगीत की इस दुनिया में ए आर रहमान ने यह इतिहास साल 2009 में लिखा था . वो पहले भारतीय प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने बने.
बीते कुछ सालों में साउथ इंडस्ट्री ने कई ऐसी फिल्में बनायीं है जो ग्लोबल मंच पर लोकप्रियता का हिस्सा बन रही हैं। फिल्म ‘RRR’ मार्च 2022 में रिलीज हुई फिल्म उसकी बहुत बेहतरीन मिसाल है जो अभी तक विदेशों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।
इंटरनेशनल लेवल पर राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘RRR’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट ओरिजिनल गाने के लिए Golden Globe Awards से सम्मानित किया गया है। दिसंबर में एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी RRR फिल्म को दो कैटेगरी में Golden Globe Awards 2023 के लिए नॉमिनेशन मिला था। विश्व में रामचरण और आलिया भट्ट स्टार ‘RRR’ को बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म और ‘नाटू-नाटू’ गाने को बेस्ट ओरिजिनल गाने की नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल किया गया था। RRR की फिल्म ने साउथ की इस महंगे बजट फिल्म ने बेस्ट ओरिजिनल गानों में अपनी जगह बना ली और बेस्ट ओरिजिनल गाने का अवार्ड भी जीता।
फिल्म देखने वाले दर्शको को फिल्म में ही रूचि नही रहती बल्कि उनसे जुडी अवार्ड्स में भी रहती है | विश्व में ऑस्कर पुरस्कार के बाद सबसे बड़ा अवार्ड में Golden Globe Awards होता है | इस अवार्ड की स्थापना 1944 में हुई थी| इसका अनौपचारिक समारोह के साथ 20TH सेंचुरी फॉक्स में आरम्भ हुआ था | जेनिफर जोन्स को ‘द सॉन्ग ऑफ बर्नाडेट’ को इस अवार्ड से सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में समान्नित किया गया था और इसी के साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पॉल लुकास को ‘वॉच ऑन द राइन’ के लिए सम्मानित किया गया था | हॉलीवुड फिल्म ‘ला ला लैंड जो की २०१६ में रिलीज की गयी थी उसके भी सात गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के नवाजा गया था| इस फिल्म को सात कैटगरी में नॉमिनेट किया गया था और इस फिलम में सातो में अपनी जगह बना ली थी |
Bigg Boss Season 16 : जानिए शालीन ने ऐसा क्या कहा जिससे टीना हो गई आग बबूला
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 के WINNER LIST- बेस्ट स्क्रीनप्ले, मोशन पिक्चर- मार्टिन मैकडॉनघ, द बंशीज ऑफ इनिशरिन
- बेस्ट ऑरिजनल स्कोर, मोशन पिक्चर- जस्टिन हर्विट्ज़, बेबीलोन
- बेस्ट मोशन पिक्चर, एनिमेटेड- गुइलेर्मो डेल टोरो पिनोचियोबेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन टेलीविजन सीरीज- जूलिया गार्नर, ओज़ार्क
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन टेलीविजन सीरीज- टायलर जेम्स विलियम्स, Abbott Elementary
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन लिमिटेड सीरीज और टीवी मूवी- जेनिफर कूलिज, द व्हाइट Lotus
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन लिमिटेड सीरीज और टीवी मूवी- पॉल वाल्टर हॉसर, ब्लैक बर्ड
- बेस्ट एक्टर इन लिमिटेड सीरीज और टीवी मूवी- इवान पीटर्स, मॉन्स्टर: द जेफरी डेहमर स्टोरी
- बेस्ट एक्ट्रेस इन लिमिटेड सीरीज और टीवी मूवी- अमांडा सेफ्राइड, द ड्रॉपआउट
- बेस्ट लिमिटेड सीरीज और टीवी मूवी- द व्हाइट लोटस: सिसिली
- बेस्ट एक्टर इन के टेलीविजन सीरीज, म्यूजिकल और कॉमेडी- जेरेमी एलन व्हाइट, द बियर
- बेस्ट एक्ट्रेस इन ए टेलीविजन सीरीज, म्यूजिकल और कॉमेडी- क्विंटा ब्रूनसन, Abbott Elementary
- बेस्ट एक्टर इन ए टेलीविजन सीरीज, ड्रामा- केविन कॉस्टनर, येलोस्टोन
- बेस्ट एक्ट्रेस इन ए टेलीविजन सीरीज, ड्रामा-ज़ेंडया, यूफोरिया
- बेस्ट टेलीविजन सीरीज, ड्रामा- हाउस ऑफ द ड्रैगन
- बेस्ट डायरेक्टर, मोशन पिक्चर- स्टीवन स्पीलबर्ग, द फेबेलमैन्स
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन मोशन पिक्चर- के हुई क्वान, Everything Everywhere All at Once
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन मोशन पिक्चर- एंजेला बैसेट, ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर
First Published on: 18/01/2023 at 11:04 AM
विषय
Golden Globe Awardsएनिमेटेड- गुइलेर्मो डेल टोरो पिनोचियोबेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन टेलीविजन सीरीज- जूलिया गार्नरओज़ार्कगोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 के WINNER LISTबेस्ट मोशन पिक्चरबेस्ट लिमिटेड सीरीज और टीवी मूवी- द व्हाइट लोटस: सिसिलीबेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन मोशन पिक्चर- एंजेला बैसेटब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments