Golden Globe Awards 2023 :फिल्मों की विश्व में गोल्डन ग्लोब एक यूनिक अवार्ड है जो पहले केवल मूवी के लिए दिया जाता था. परन्तु बाद में ये अवार्ड अब टीवी सीरियल्स के लिए भी दिया जाने लगा. 1944 में आरम्भ हुआ. फॉरेन प्रेस एसोसिएशन द्वारा गोल्डन ग्लोब अवार्ड हॉलीवुड दिया जाता है. गोल्डन ग्लोब अवार्ड में पत्रकारों के समूह द्वारा मतदान किया जाता है| संगीत की इस दुनिया में ए आर रहमान ने यह इतिहास साल 2009 में लिखा था . वो पहले भारतीय प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने बने.
बीते कुछ सालों में साउथ इंडस्ट्री ने कई ऐसी फिल्में बनायीं है जो ग्लोबल मंच पर लोकप्रियता का हिस्सा बन रही हैं। फिल्म ‘RRR’ मार्च 2022 में रिलीज हुई फिल्म उसकी बहुत बेहतरीन मिसाल है जो अभी तक विदेशों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।
इंटरनेशनल लेवल पर राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘RRR’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट ओरिजिनल गाने के लिए Golden Globe Awards से सम्मानित किया गया है। दिसंबर में एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी RRR फिल्म को दो कैटेगरी में Golden Globe Awards 2023 के लिए नॉमिनेशन मिला था। विश्व में रामचरण और आलिया भट्ट स्टार ‘RRR’ को बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म और ‘नाटू-नाटू’ गाने को बेस्ट ओरिजिनल गाने की नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल किया गया था। RRR की फिल्म ने साउथ की इस महंगे बजट फिल्म ने बेस्ट ओरिजिनल गानों में अपनी जगह बना ली और बेस्ट ओरिजिनल गाने का अवार्ड भी जीता।
फिल्म देखने वाले दर्शको को फिल्म में ही रूचि नही रहती बल्कि उनसे जुडी अवार्ड्स में भी रहती है | विश्व में ऑस्कर पुरस्कार के बाद सबसे बड़ा अवार्ड में Golden Globe Awards होता है | इस अवार्ड की स्थापना 1944 में हुई थी| इसका अनौपचारिक समारोह के साथ 20TH सेंचुरी फॉक्स में आरम्भ हुआ था | जेनिफर जोन्स को ‘द सॉन्ग ऑफ बर्नाडेट’ को इस अवार्ड से सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में समान्नित किया गया था और इसी के साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पॉल लुकास को ‘वॉच ऑन द राइन’ के लिए सम्मानित किया गया था | हॉलीवुड फिल्म ‘ला ला लैंड जो की २०१६ में रिलीज की गयी थी उसके भी सात गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के नवाजा गया था| इस फिल्म को सात कैटगरी में नॉमिनेट किया गया था और इस फिलम में सातो में अपनी जगह बना ली थी |
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 के WINNER LIST