देहरादून। हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज देहरादून के गांधी पार्क से परेड ग्राउंड तक भव्य तिंरगा यात्रा का शुभारंभ किया। जिसमें कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने प्रतिभाग किया। यात्रा के शुभारंभ से पूर्व उन्होंने महात्मा गांधी जी और अमर शहीदों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी आन-बान-शान, हमारी राष्ट्रीयता और राष्ट्र के प्रति अटूट निष्ठा का प्रतीक है और इसी मूल मंत्र को लेकर इस यात्रा का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने आह्वान किया कि आइए, इसकी प्रतिष्ठा को और अधिक सुदृढ़ बनाते हुए एक सशक्त और विकसित भारत का निर्माण करें।
कैबिनेट मंत्री ने सभी से अपील की कि 11 से 15 अगस्त के बीच, पूरे सम्मान के साथ अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराएं और “हर घर तिरंगा” अभियान का हिस्सा बनें। आप अपनी सेल्फी हरघरतिरंगाडॉटकॉम पर अपलोड करें। प्रदेश की मेरी बहनें… मेरी बेटियां तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी मेरे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर मेंशन कर साझा कर सकती हैं। इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, निदेशक जितेंद्र सोनकर, अजय अग्रवाल, शक्ति सिंह सहित विभागीय अधिकारीगण, पीआरडी स्वयंसेवकों सहित अनेकों स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।