Gujarat Elections 2022 Voting Live Updates: आज पहले चरण की वोटिंग गुजरात विधानसभा चुनाव में हो रही है. प्रदेश के 19 जिलों के 89 सीटों पर आज वोटिंग होगी. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. मतदाता अलग अलग हिस्सों में बने 25393 पोलिंग स्टेशन पर वोट दे सकते हैं. पहले चरण के चुनाव के में 788 उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इस बार चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में हैं. कई निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
- Advertisement -
दोपहर 1 बजे तक 34.48 फीसदी मतदान
गुजरात चुनाव 2022 के पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 34.48 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
लग काफी उत्साह से वोट कर रहे हैं गुजरात विधानसभा चुनाव में मतदान ने रफ्तार पकड़ ली है.. राजकोट में दोपहर 12 बजे तक 26 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. राजकोट कलेक्टर अरुण महेश ने बताया कि अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. हम वेबकास्टिंग के जरिए संवेदनशील मतदान केंद्रों की निगरानी कर रहे हैं.
- Advertisement -
19 जिलों में पड़ने वाली इन 89 विधानसभा सीटों पर कुल 788 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। इनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं। उधर, दूसरे चरण के मतदान के लिए भी चुनाव प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है। ऐसे में आज भी कई जिलों में दिग्गज नेताओं की चुनावी रैलियां होनी हैं।
Gujarat Elections 2022 Voting Live Updates
कहां की कितनी वोटिंग ?
- Advertisement -
जिला वोटिंग
तापी 46.35%
डांग 46.22%
वलसाड 38.08%
सुरेंद्रनगर 34.18%
नवसारी 39.20%
नर्मदा 46.13%
मोरबी 38.61%
गिर सोमनाथ 35.99%
राजकोट 32.88%
कच्छ 33.44%
जूनागढ़ 32.96%
सूरत 33.10%
जामनगर 30.34%
पोरबंदर 30.20%
अमरेली 32.01%
भरूच 35.98%
भावनगर 32.74%
बटोड 30.26%
द्वारका 33.99%
चुनाव आयोग के अनुसार, गुजरात में दोपहर एक बजे तक 34.48% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- आज का दिन अहम
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गुजरात के अरावली में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज एक अहम दिन है। आज पहले चरण के मतदान के लिए मतदान हो रहा है और आज ही गुजरात के गौरव पीएम मोदी जी-20 देशों के प्रमुख बन गए हैं। यह वैश्विक स्तर पर पीएम मोदी के नेतृत्व और भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाता है।’