HAQ KI HUNKAR FOUNDATION
मुंबई, कांदिवली: श्रावण मास और रक्षाबंधन के पावन अवसर पर कांदिवली स्थित हक़ की हुंकार फाउंडेशन द्वारा सोमवार को श्रावण सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पारंपरिक परंपराओं को जीवंत रखते हुए महिलाओं को मेंहदी रचाई गई, हरी चूड़ियाँ पहनाई गईं और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई फाउंडेशन के अध्यक्ष दिनेश वर्मा के मार्गदर्शन में की गई। आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने वालों में काजल गुप्ता, नीलम वर्मा, अनमिका सिंह और सुमन गुप्ता का योगदान सराहनीय रहा।

श्रावण महोत्सव में खनकी चूड़ियाँ, रची मेंहदी – 153 महिलाओं को मिला उपहार
संस्था की ओर से कुल 153 महिलाओं को सांस्कृतिक उपहार वितरित किए गए। आयोजन स्थल पर महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। पारंपरिक गीतों और हंसी-ठिठोली के साथ माहौल पूरी तरह से उत्सवी बना रहा। फाउंडेशन की प्रतिनिधियों ने बताया कि संस्था का उद्देश्य केवल सामाजिक कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं को संजोकर समाज के हर वर्ग को जोड़ना भी उनका लक्ष्य है।