Ilhan Omar: भारत के कट्टर विरोधी और अमेरिकी सांसद इल्हान ओमर पर बड़ी कार्रवाई

Updated: 03/02/2023 at 12:23 PM
ilhan-omar_large_1024_23
 Ilhan Omar: दरअसल अमेरिकी सदन ने सांसद इल्हान ओमर (Ilhan Omar) पर बड़ी कार्रवाई की गई है. उनके द्वारा इजरायल पर की गई टिप्पणियों के कारण उन्हें विदेश मामलों की कमेटी से बहिष्कृत कर दिया गया है. सदन में कल यानी 2 फरवरी 2023 दिन गुरुवार को, मिनेसोटा डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि इल्हान ओमर को विदेश मामलों के पैनल (Foregin Affairs Panel) से वोटिंग के बाद निकाल दिया है. हालांकी वाइट हाऊस ने सदन के इस कदम की निंदा की है. अमेरिकी सदन ने इल्हान ओमर को सदन से बहिष्कृत करने के लिए इजराइल के बारे में की गई विवाद जनक टिप्पणियों का कारण बताया है.तो वहीं 2 फरवरी गुरुवार को एक विवादस्पद डेमोक्रेट को यहूदी-विरोधी टिप्पणियों पर विदेश मामलों की समिति से बाहर करने के लिए मतदान किया गया है .पूर्व सोमाली शरणार्थी इल्हान ओमर ने 2012 के बाद से इजरायल को लेकर कई विवाद जनक टिप्पणियां की है,जिसकी सभा संग सभी पक्षों ने कड़ी निंदा की है.

क्या कहा था इल्हान उमर (Ilhan Omar) ने ?

दरसल अमेरिकी-विदेशी मामलों की समिति से निकलने से पहले एक भाषण में इल्हान ओमर ने कहा,” मैं एक मुस्लिम हूं और एक अप्रवासी हूं. दिलचस्प बात यह है कि मैं अफ़्रीका से हूं. क्या किसी को आश्चर्य है, कि मुझे निशाना बनाया जा रहा है. क्या किसी को हैरानी है,कि मुझे अमेरिकी विदेश नीति के बारे में बोलने के लिए और अयोग्य समझा गया है”.यह भी देखें – JEE Mains 2023 Answer Key : जल्द जारी करें अपनी आपत्ति
ilhan omar
ilhan omar
जानिए क्यों की है वाइट हाउस ने अलोचना ?आपको बता देते हैं कि अमेरिकी व्हाइट हाउस में इस कदम की जमकर निंदा की है. व्हाइट हाउस के प्रेस प्रमुख सचिव कैरीन जीन पियरे द्वारा दिए गए बयान के अनुसार ऊन्होने यह कहा है की,”हमें लगता है कि यह एक राजनीतिक साजिश है. हालांकि कई हफ्तों में अहम समितियों से अन्य प्रमुख डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों को प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों की ओर से गलत तरीके से हटाया गया है. यह अमेरिका के लोगों का अपमान है. व्हाइट हाउस ने यह भी कहा कि सांसद इल्हान उमर कांग्रेस की एक सम्मानित मेंबर है. उन्होंने स्वयं द्वारा की गई इजराइल की टिप्पणियों के लिए पहले भी माफी मांगी है. आपको जानकारी दे दें की इल्हान अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में एक मुस्लिम सांसद है. पिछले कुछ सालों से वह भारत विरोधी अभियान में भी शामिल रही है. वह इजराइल और यहूदी समुदाय को लेकर भी कड़ी आलोचना करती रही है.
First Published on: 03/02/2023 at 12:23 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राष्ट्रीय सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India