India Maldives News : प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद … खतरे में मालदीव की सरकार !

Updated: 08/01/2024 at 5:02 PM
India Maldives News
India Maldives News: प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी के बाद वहां की मौजूदा सरकार की काफी आलोचना हो रही है, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की कुर्सी भी खतरे में पड़ गई है। मालदीव की द डेमोक्रेट पार्टी के सांसद ने उन्‍हें हटाने के लिए अव‍िश्‍वास प्रस्‍ताव लाने का प्‍लान बताया है। अगर मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी इसे स्‍वीकार करती है तो मुइज्‍जू को संकट झेलना पड़ सकता है। वही दूसरी तरफ मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम सोलही ने अपनी प्रतिक्रिया जारी करते हुए भारतीय प्रधानमन्त्री पर की गई टिप्पणी की कड़ी आलोचना की। इब्राहिम सोलहि के भारत के साथ काफी अच्छे रिश्ते हैं। इसी बीच भारत ने मालदीव के राजदूत को बुलाकर पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्‍पण‍ियां किए जाने पर जमकर झाड़ लगाई है। इस बीच मालदीव के अंदर मुइज्‍जू सरकार के खिलाफ गुस्‍सा बढ़ता जा रहा है। वही मालदीव के मौजूदा राष्ट्रपति मुइज्जु इसी बीच चीन के 5 दिवसीय दौरे पर गए हैं।

India Maldives News: क्या हैं पूरा मामला?

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के लक्षदीप वेकेशन के बाद मौहाल काफी गरमा गया है, जबसे प्रधानमन्त्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया पे लक्षदीप के वेकेशन की फोटो सांझा कि और लोगो से अनुरोध किया कि वे दूसरे देश छुट्टियां मनाने के बजाएं लक्षदीप आए और यहां का आनन्द उठाए। उसके बाद से ही भारतीय लोगो द्वारा सोशल मीडिया पर लक्षदीप को मालदीव से बेहतर बताया जा रहा हैं। उसी बीच मालदीव के 3 नेताओ ने भारत और भारतीय प्रधानमन्त्री के उपर आपत्तिजनक टिप्पणी की। मालदीव की सरकार ने तुंरत एक्शन लेते हुए तीनों नेताओं को तुरंत निलंबित किया और अपने नेताओं द्वारा कहे गए बयान पर माफी मांगी।

Hit And Run New Law: क्या है नया ‘हिट एंड रन’ कानून

यहाँ से करे MAHARASHTRA BOARD SSC 2023 TIME TABLE , Date Sheet, Pdf डाउनलोड

India Maldives News: प्रधानमन्त्री को फिल्मी दुनिया और खेल जगत का मिला समर्थन:

भारतीय कलाकार और कई खिलाड़ियों ने इस मामले में अपना समर्थन दिखाते हुए अपनी बात रखी और लक्षदीप के फोटो शेयर करते हुए लक्षदीप को वेकेशन के लिए एक अच्छा विकल्प बताया। फिल्मी दुनिया से अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान, श्रद्धा कपूर जैसे तमाम हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। वहीं खेल जगत से भी कई खिलाड़ियों ने अपना समर्थन दिया जिनमे वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली जैसे खिलाड़ी शामिल है।

अंजली सिंह| THE FACE OF INDIA
First Published on: 08/01/2024 at 5:02 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राष्ट्रीय सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India