देहरादून। अपर जिलाधिकारी चमोली, विवेक प्रकाश ने वीसी के माध्यम से सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षित यातायात के लिए सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यो को प्राथमिकता पर पूरा किया जाए। सड़क निर्माणदायी संस्थाएं अपनी सड़कों का रेग्यूलर निरीक्षण करें। बरसात के कारण सड़कों पर पडे गड्ढों को तत्काल ठीक कराया जाए।
दुर्घटना स्थलों का संयुक्त निरीक्षण करते हुए दुर्घटना के कारणों का तत्काल समाधान करें। एसडीएम, पुलिस एवं परिवहन विभाग अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित करें। ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव की रोकथाम के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए। इस दौरान उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की जानकारी लेते हुए घायलों के उपचार हेतु समुचित व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।