Jammu Srinagar National Highway: शुक्रवार 29 मार्च को जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसा हुआ. जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे रामबन के पास एक कैब खाई में गिर गई, जिसकी वजह से कैब में सवार 10 लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैब जम्मू से श्रीनगर सवारियों को लेकर जा रही थी, तभी कैब हादसे का शिकार होकर खाई में गिरी. फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गईं.
जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर हुआ ये दर्दनाक हादसा रामबन इलाके के बैटरी चश्मा के पास हुआ हैं. सवारी को लेकर जा रही कैब गहरी खाई में जा गिरी. वहीं, स्थानीय प्रशासन को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, पुलिस व SDRF और रामबन से सिविल क्विक रिस्पांस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. तुरंत खाई में उतरकर टीम ने बचाव अभियान शुरू कर दिया और शवों को बाहर निकाला.
Jammu Srinagar National Highway बारिश और अंधेरा बना रेस्क्यू की चुनौती
सुबह-सुबह ही रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत हो गई. जानकारी के मुताबिक, अभी तक करीब 10 लोगों के शव बरामद हुए हैं. इस इलाके में मौजूद अंधेरे, गहरी खाइयों, और लगातार हो रही बारिश रेस्क्यू ऑपरेशन की चुनौतीपूर्ण वजह बनता जा रहा है. इसी बीच में कुछ देर के लिए राहत-बचाव अभियान को रोके जाने की भी जानकारी सामने आई. सबसे ज्यादा मुसीबत रेस्क्यू ऑपरेशन में बारिश बनी है, जिसकी वजह से बचाव कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
300 मीटर खाई में गिरी सवारियों से भरी कैब
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, ये हादसा आज शुक्रवार 29 मार्च को हुआ है, क्योंकि पुलिस को लगभग रात 1.15 बजे हादसे की जानकारी दी गई थी. पुलिस ने बताया कि तवेरा कार वाली कैब यात्रियों को लेकर कश्मीर जा रही थी, लेकिन तभी रास्ते में यह अनहोनी हो गई. जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर कैब क़रीब 300 मीटर की गहरी खाई में जा गिरी. फिलहाल बाहर निकाले गए शवों को अस्पताल ट्रांसफर कर दिया गया और उनके परिजनों को भी सूचित करने की तैयारी की जा रही है.