Updated: 17/01/2023 at 9:53 AM
JEE Main Admit Card 2023- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए मुख्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस पहले सेशन के लिए एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरुरी सूचना है। 24 जनवरी, 2023 से 31 जनवरी, 2023 तक आयोजित की जाएगी।आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही प्रवेश पत्र और एग्जाम सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर रिलीज किए जाएंगे। दरअसल, जेईई मेन जनवरी यानी कि पहला सेशन 24 जनवरी, 2023 से शुरू होना है और परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी एग्जाम के लगभग एक सप्ताह पहले सिटी स्लिप जारी कर देती है। इसलिए यह उम्मीद जताई जा रही है कि आज, 17 जनवरी, 2023 को एनटी परीक्षा का शहर जानने के लिए एग्जाम सिटी स्लिप कर देगी।
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड की घोषणा जल्द
जनवरी सत्र की परीक्षा के लिए JEE Main Admit Card जारी करेगा। हालांकि, इससे पहले जेईई मेन के पहले चरण के लिए परीक्षा केंद्र शहरों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र वाले शहर की जानकारी इकठा कर अपनी आगे की यात्रा का बंदोबस्त कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सुझाव दिया जाता है कि वे जेईई एडमिट कार्ड पर छपे निर्देशों को ध्यान से देखें और उनका पालन करें। एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी होने की स्थिति में, उम्मीदवारों को अधिकारियों को तुरंत 011 – 40759000/011 – 69227700 पर सूचित करना चाहिए या jeemain@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं।ऐसे करें डायरेक्ट लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड
एक बार परीक्षा शहर स्लिप जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र, आवंटित शहर और परीक्षा तिथि के बारे में विवरण देख सकेंगे। वहीं, परीक्षा का शहर जानने के बाद ही प्रवेश पत्र रिलीज कर दिए जाएंगे। हालांकि दोनों की सटीक तिथि की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर jeemain.nta.nic.in पर विजिट करना चाहिए।परीक्षा में दो सेशन होंगे
जेईई मेंस का पहला सत्र 24 से 31 जनवरी, 2023 तक आयोजित किया जाना निर्धारित किया गया है। वहीं, दूसरा सत्र 6 से 12 अप्रैल, 2023 तक संचालित किया जाएगा। वहीं, इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।यह भी देखें – Digital Health ID – हेल्थ आईडी कार्ड क्या है?
इस डिटेल्स से करें जेईई मेंस एडमिट कार्ड डाउनलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर लॉग ऑन करें।फिर होमपेज पर, उस लिंक ” JEE Main Admit Card लिंक” पर क्लिक करें।अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल डालें, जैसे जेईई मेन 2023 एप्लीकेशन नंबर और अन्य विवरणइसके बाद सबमिट पर क्लिक करेंअब आपका जेईई मेन एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर दिख रहा होगाइसे डाउनलोड करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंट आउट रख लें।याद रखने योग्य महत्वपूर्ण तारीखेंपरीक्षा के शहर की घोषणा- जनवरी 2023 का दूसरा सप्ताहएनटीए की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना- जनवरी 2023 का तीसरा सप्ताहJEE Main 2023 सेशन-1 का एग्जाम: 24, 25, 27, 28, 29, 30, 31 जनवरीFirst Published on: 17/01/2023 at 9:53 AM
विषय
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments